दिल्ली सरकार के अथक प्रयासों से घोण्डा विधानसभा में 6 कच्ची कॉलोंनियों के विकास कार्यों का हुआ शुभारंभ..
रिपोर्ट :- संदीप कुमार

ईमानदार सरकार हो तो हर काम संभव हो सकता है। दिल्ली की जनता को समर्पित अरविंद केजरीवाल की सरकार भी जनहित में लगातार विकास क्षेत्र में ऐतिहासिक काम कर रही है। अच्छी सड़क, सस्ती बिजली, फ्री पानी, बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं, उच्च शिक्षा व्यवस्था जैसी वो तमाम सुविधाएं दिल्ली सरकार लोगों को मुहैया करा रही है जिसकी आम जनता हकदार है। इसी कड़ी में गुरुवार, 28 फरवरी को दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन, स्थानीय विधायक श्री दत्त शर्मा और आम आदमी पार्टी के वरिष्ट प्रवक्ता व उत्तर-पूर्वी दिल्ली के लोकसभा प्रत्याशी दिलीप पाण्डेय की मौजुदगी में घोण्डा विधानसभा के 6 कच्ची कॉलोंनियों में विकास कार्यों का शुभारंभ किया गया। 

इन कॉलोंनियों में शीघ्र ही विकास कार्य शुरु कर दिया जाएगा। इन सब कार्यों के अंतर्गत 44 गलियों में लगभग 3.50 किलोमीटर लंबाई में सड़कों का निर्माण किया जाएगा एंव लगभग 2.90 किलोमीटर लंबाई में जल निकासी नालियों का निर्माण किया जाएगा। यह निर्माण कार्य अगस्त महीनें तक पूरा कर दिया जाएगा।


 

मंत्री सत्येंद्र जैन ने स्थानीय जनता को बधाई देते हुए कहा कि, दिल्ली के विधायक जब अपने क्षेत्र के विकास के लिए इतना काम कर रहे है तो जब दिल्ली की सातों सीटों पर आम आदमी पार्टी के सांसद होगें तो विकास की गति और भी तेज होगी। उत्तर-पूर्वी लोकसभा प्रत्य़ाशी दिलीप पाण्डेय की चर्चा अभी से लोने लगे है। लोग कहते है कि सांसद बनने से पहले उत्तर-पूर्वी लोकसभा में करोड़ों का काम करा रहे है सांसद बनने के बाद इलाके में विकास की गंगा बहेगी। आप सभी से विनती है कि उत्तर-पूर्वी लोकसभा से दिलीप पाण्डेय को समर्थन करें और भारी मतों जिताएं। 

 

वहीं आम आदमी पार्टी के वरिष्ट प्रवक्ता और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के लोकसभा प्रत्याशी दिलीप पाण्डेय ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को इसीलिए चुनकर दिल्ली की सत्ता में भेजा था ताकि हम उनको मूलभूत सुविधाएँ मुहैया करा सकें। सत्ता में आने से पहले आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता से वादा किया था की पूरी ईमानदारी के साथ जनता के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता का एक चुनावी निर्णय का परिणाम है दिल्ली की बदलती हुई तस्वीर खुद इसकी गवाह है।

 

 

दिलीप पाण्डेय ने कहा कि, 2015 में दिल्ली की जनता ने झाडू वाले पर भरोसा किया तो सरकारी अस्पताल अच्छे हो गए, स्कूल अच्छे हो गए, मोहल्ला क्लीनिक बन गया, पेंशन सबसे ज्यादा हो गए। नालियां, गलियां लगभग 20 करोड़ रुपये की लागते से घोंडा विधानसभा में 350 गलियां बनकर तैयार हो गए। 2019 का चुनाव पार्टी की सियासी सोच को बचाने से ज्यादा इस देश को, इस मुल्क को बचाने का चुनाव है। इस देश के लिए खतरा बन चुके मोदी और अमित शाह की जोड़ी बाहर का रास्ता दिखाने का चुनाव होगा। इस मुल्क को जितने टुकड़ों में अंग्रेज नहीं बांट पाए उससे कही ज्यादा टुकड़ों में नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने बांट दिया है। अगर मोदी और शाह की इस तानाशाह सरकार को सत्ता से हटाना है, तो आप सबको एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ लड़ रही आम आदमी पार्टी को वोट देना। क्योंकि दिल्ली में सिर्फ आम आदमी पार्टी ही है जो भाजपा को हरा सकती है।


 

स्थानीय विधायक श्री दत्त शर्मा ने दिल्ली सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि, बेहद खुशी की बात है कि आज  दिल्ली सरकार के सहयोग से घोण्डा विधानसभा में 6 कच्ची कॉलोंनियों के विकास कार्यों का शुभारंभ किया गया। अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद जिनके प्रयासों से आज पूरी दिल्ली के कच्ची कॉलोंनियों में विकास के काम किराए जा रहे हैं। पहली की सरकारों ने जनता के कामों को प्राथमिकता नहीं दी, क्योकि वो अपनी तिजोरी भरने में वयस्त थे। यहीं वजह है कि दिल्ली की जनता सिर्फ आम आदमी पार्टी पर भरोसा करती है।