एक स्मार्ट कार्ड से देशभर की मेट्रो में कर सकेंगे सफर

REPORTED BY :- रेनुका राजपूत


नई दिल्ली: देश में मेट्रो के बढ़ने नेटवर्क के बीच नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड ट्रायल के लिए जारी कर दिया गया है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रलय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्र व दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह ने बृहस्पतिवार को दिल्ली मेट्रो के बाराखंभा मेट्रो स्टेशन पर इसे जारी किया। इस स्मार्ट कार्ड से यात्री देशभर की मेट्रो में सफर कर सकेंगे। ट्रायल सफर होने पर इसे देश भर के मेट्रो में लागू किया जाएगा। तब यात्रियों को दूसरे शहर की मेट्रो में सफर के लिए अलग से टोकन या स्मार्ट कार्ड लेने की जरूरत नहीं होगी।



डीएमआरसी का कहना है कि इस कार्ड के इस्तेमाल के लिए बाराखंभा रोड स्टेशन पर अलग से एएफसी (ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन) गेट लगाया गया है। जल्द ही दिल्ली मेट्रो के कई अन्य स्टेशनों पर इसके लिए एएफसी गेट लगाए जाएंगे। इस कार्ड को सी-डैक (सेंटर-फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग) व एनपीसीआइ (नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया) ने मिलकर तैयार किया है। इसके लागू होने पर इस कार्ड से देश भर के सभी मेट्रो ट्रेनों में किराया भुगतान किया जा सकेगा। इसके अलावा परिवहन के अन्य माध्यमों में भी इससे किराया भुगतान हो सकेगा। मौजूदा समय में दिल्ली एनसीआर के अलावा देश के 10 शहरों में मेट्रो का नेटवर्क है। इसमें कोलकाता, चेन्नई, कोच्चि, लखनऊ, जयपुर, बेंगलुरु, हैदराबाद व मुंबई शामिल हैं।