गाजियाबाद : यात्रीगण कृपया ध्यान दें! मेट्रो रेल के दरवाजे बायीं ओर खुलेंगे..। न्यू बस अड्डा से जब मेट्रो रेल में दिलशाद गार्डन के लिए जाएंगे तो हर स्टेशन आने से पहले यहीं अनाउंसमेंट सुनाई देगी। बृहस्पतिवार को दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) के मीडिया प्रीव्यू के जरिए इस कॉरिडोर पर सफर का सुखद अहसास कराया। इस दौरान न्यू बस अड्डा से मेट्रो रेल 14 मिनट में शहीदनगर स्टेशन पर पहुंच गई।
डीएमआरसी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर कॉरपोरेट कम्युनिकेशन अनुज दयाल ने दावा किया कि 16वें मिनट में रेल दिलशाद गार्डन पहुंच जाएगी। 57वें मिनट में रिठाला स्टेशन पर मेट्रो रेल का ठहराव होगा। उनके ताजा आकलन के अनुसार इस रूट पर रोजाना 1.22 लाख यात्री सफर करेंगे। नौकरी पेशा, स्टूडेंट्स और बिजनेसमैन को इसका फायदा ज्यादा होगा। न्यू बस अड्डा से कार में दिलशाद गार्डन तक पहुंचने में अभी 55 मिनट का वक्त लगता है। दुपहिया वाहन से 45 मिनट लगते हैं। ऑटो से जाएं तो इस बीच सफर 65 से 75 मिनट का होता है। प्रीव्यू के जरिए डीएमआरसी अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो के सफर से लोगों के 39 से 59 मिनट बचेंगे।
हर 6.12 मिनट पर ट्रेन: इस कॉरिडोर पर छह मिनट 12 सेकेंड के अंतराल पर मेट्रो रेल स्टेशन पर उपलब्ध होगी। इससे दिल्ली जाने वाले लोगों समय पर ऑफिस, कॉलेज और प्रतिष्ठान तक पहुंच सकेंगे। डीएमआरसी ने बताया कि छह कोच वाली 35 मेट्रो रेल के नियमित संचालन से इसे संभव किया जाएगा।