reported by :- दिनेश सोलंकी
नई दिल्ली: आप से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने गत दिनों अलीगढ़ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर गोलियां दागने के किए गए कृत्य के मामले को संसद के शून्यकाल में उठाने की अनुमति मांगी है।
उन्होंने कहा है कि 30 जनवरी 2019 को हंिदूू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडेय ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनकी तस्वीर पर गोलियां दागीं। इसके बाद तस्वीर जला दी गई। अलीगढ़ के नौरंगाबाद में आयोजित इस कार्यक्रम में नाथूराम गोडसे की तस्वीर पर पुष्पांजलि दी गई एवं हर-हर गोडसे घर-घर गोडसे के नारे लगाए गए।
उन्होंने पत्र में कहा है कि गांधी जी की पुण्यतिथि को शौर्य दिवस का नाम देना एवं नाथूराम गोडसे को वीर का दर्जा देना राष्ट्रपिता और राष्ट्र दोनों का अपमान है। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार की ओर से अब तक इस विषय पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।