गलत पार्किंग पर हर 26 सेकेंड में हुआ चालान..

REPORTED by :- दिनेश सोलंकी 


गलत तरीके से कहीं भी वाहनों को खड़ा करने पर लगातार कार्रवाई के बाद भी लोग वाहनों को निर्धारित पार्किंग में खड़े करने के लिए तैयार नहीं हैं। राजधानी में गलत पार्किंग में वाहनों के खड़े करने पर प्रत्येक 26 सेकेंड में एक वाहन का चालान किया गया है। जनवरी में चलाए गए विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है।



यातायात पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक जनवरी से 31 जनवरी के बीच गलत पार्किंग में खड़े एक लाख 1490 वाहनों के चालान किए गए हैं। यह कार्रवाई राजस्व जुटाने के लिए नहीं, बल्कि यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए की गई। चार फरवरी से यातायात सप्ताह मनाने के दौरान वाहन चालकों को जहां यातायात नियमों के बारे में बताया जा रहा है, वहीं इस बात के लिए भी जागरूक किया जा रहा है कि वे अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग में खड़ा करें। गलत जगह खड़े वाहनों के चोरी का भी खतरा रहता है। इसके अलावा सड़क पर गलत तरीके से खड़े होने वाले वाहन यातायात अवरुद्ध करने के साथ जाम का कारण भी बनते हैं।


दिल्ली यातायात पुलिस के संयुक्त आयुक्त आलोक कुमार का कहना है कि एक माह में एक लाख से अधिक चालान उन वाहनों के किए गए हैं, जो सही पार्किंग में नहीं खड़े थे। लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ उन्हें सही पार्किंग में वाहनों को खड़ा करने की नसीहत भी दी जा रही है।



इन स्थानों पर सबसे अधिक हुई कार्रवाई: जीटीबी नगर, मॉडल टाउन, आजादपुर, मुकरबा चौक, सिंघू बॉर्डर, प्रशांत विहार, शाहबाद डेयरी, बादली, दीपाली चौक, नरेला मंडी, कनॉट प्लेस का इनर सर्कल और आउटर सर्कल, राजा गार्डन चौक से टैगोर गार्डन, नजफगढ़ रोड, एमबी रोड, राजा धीरसैन मार्ग, विवेकानंद मार्ग, सराय काले खां, नेहरू प्लेस, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, साउथ एक्स -2, एमजी रोड, बेर सराय, अर¨बदो मार्ग, रिंग रोड, डीबीजी रोड, न्यू रोहतक रोड, नेताजी सुभाष मार्ग, एसपीएम मार्ग, हैमिल्टन रोड, चेम्सफोर्ड रोड, अजमल खान रोड, तिमारपुर रोड, दिल्ली गेट, जेएलएन मार्ग, शक्ति नगर और आर्य समाज रोड आदि।