जम्मू :
आतंकवाद से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से खुली छूट मिलने के बाद सेना ने मंगलवार को कश्मीर में कड़ा संदेश दिया। सेना ने साफ कहा कि घाटी में जो भी बंदूक उठाएगा वह मारा जाएगा। अगर कोई आतंकियों की मदद करता है तो सुरक्षा एजेंसियां उन्हें भी नहीं छोड़ेंगी। सेना ने कश्मीर में सभी माताओं से आग्रह किया कि जिनके बच्चों ने भी बंदूक उठाई है, उनसे मुख्यधारा में लौटने की अपील करें।
पुलवामा में सोमवार को हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को मौत के घाट उतारने के बाद सेना, सीआरपीएफ और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने श्रीनगर में संयुक्त पत्रकार वार्ता की। चिनार कोर के कोर कमांडर ले. जनरल कंवलजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि कश्मीर में कई गाजी आए और चले गए। पाकिस्तान आधारित जैश ए मुहम्मद के कई टॉप कमांडरों को खत्म कर दिया गया है। सेना लगातार ऐसे कमांडरों की तलाश कर रही है। उन्होंने कहा कि सेना की आत्मसमर्पण नीति बहुत अच्छी है, लेकिन अगर वे नहीं मानेंगे तो सेना उन्हें मार गिराएगी।