इहबास दिलशाद गार्डन में पैरामेडिकल डे का किया आयोजन

REPORT BY : निकिता कश्यप 



पूर्वी दिल्ली: 12 जनवरी को इहबास दिलशाद गार्डन में पैरामेडिकल डे का आयोजन हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ निमेष देसाई ने करवाया। प्रोग्राम 2 चरणों मे सम्पन्न हुआ।प्रथम चरण में ओपीडी के बाहर सभी डिपार्टमेंट्स की स्टाल्स लगा के जन जाग्रति मेला लगाया गया। लोगो को पर्दे के पीछे रहकर कार्य करने वाले पैरामेडिकल स्टाफ ने अपने द्वारा किये जाने वाले कार्यो से अवगत कराया। द्वितीय चरण में ऑडिटोरियम में  सांस्क्रतिक प्रस्तुति के साथ सम्पन्न हुआ। पिछले 3 सालों से पैरामेडिकल डे का आयोजन डायरेक्टर इहबास द्वारा करवाया जा रहा है,  जिसकी अध्यक्षता मनीष सांखला अध्यक्ष इहबास हेल्थ एम्प्लाइज एसोसिएशन ने की। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में गुलाब रब्बानी विशेष आमंत्रित सदस्य दिल्ली एडवाइजरी कॉन्ट्रैक्ट लेबर बोर्ड दिल्ली सरकार भी  मौजूद रहे। अन्य वक्ताओं में इहबास के जॉइंट डायरेक्टर एस के सिंह, डिप्टी मेडिकल सुपरिन्टेन्डेन्ट डॉ दीपक  कुमार, न्यूरो फार्माकॉलोजी की विभागाध्यक्ष डॉ संगीता शर्मा, एचओडी पैथोलॉजी डॉ सुजाता, एचओडी न्यूरोलॉजी डॉ सुमन,एसोसिएट प्रोफेसर डॉ रचना,डीएसपीटीएफ के महासचिव जयप्रकाश इत्यादि मौजूद थे। 


 मंच संचालन जितेंद्र अरोड़ा ने किया। गुलाब रब्बानी ने कहा कि पैरामेडिकल कर्मचारी अपनी पहचान को तरस रहे हैं। इस दिशा में इहबास हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ देशाई का योगदान काबिले तारीफ है। साथ ही इस ओर भी ध्यान दिलवाए की ज्यादातर कर्मचारी कॉन्ट्रैक्ट पर है, यदि इनको 60 वर्ष की आयु तक अपने पद पर कार्य करने कि अनुमति दे दिया जाये तो ये भय के माहौल से निकल कर अपना योगदान और बेहतर देंगे। डॉ देशाई ने आस्वस्त किया कि इस दिशा में सरकार से चर्चा कर के जल्द ही कुछ करने की कोशिस करेगे।  जॉइंट डायरेक्टर एस के सिंह ने भी डायरेक्टर इहबास के विचारों पे सहमति दी। सभी वक्ताओं ने कहा कि पैरामेडिकल कर्मचारी परदे के पीछे सराहनीय कार्य करते है। जय प्रकाश ने मांग किया कि पैरामेडिकल कर्मचारियों को भी हॉस्पिटल को योग्यता के हिसाब से परदे के सामने कार्य करने का अवसर देना चाहिए। जिस पर डॉ देसाई ने कहा कि जल्द ही सरकार से चर्चा कर के इस पे भी विचार किया जाएगा। प्रोग्राम में एसोसिएशन के कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ ने अपनी भागीदारी निभाई जिसमे घूरे लाल त्यागी, गोप राम, विजय, शर्मा, अंकुश, सरिता मालिक, मोहित शर्मा, आनंद कुमार, राजीव कुमार, पप्पू रजक,स्वाति बुद्धिराजा, प्रीति बंसल,स्वाति सिंह, पूनम राणा, मीतू राज,टीना बख्शी, नवीन राय प्रमुख थे। अंत मे विजय भान द्वारा ने सभी आये अथितियों और कर्मचारियों का आभार जताया।