इहबास में शहीदों को दी गयी श्रंद्धाजलि

writeen by ;रेनुका राजपूत 


इहबास हॉस्पिटल को आज कौन  नही जानता जहाँ हर त्यौहार मरीजो और कर्मचारियों के लिए मनाये जाते है उसी कड़ी में पुलवामा में हुवे आतंकी हमले में शहिद 45 जवानों को श्रंद्धाजलि देने हेतु इहबास हेल्थ एम्प्लाइज एसोसिएशन द्वारा निदेशक इहबास कि सहमति से कैंडल मार्च और श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन 22/2/2019 को किया गया ।



अगुवाई एसोसिएशन के अध्य्क्ष मनीष सांखला ने कि रमेश शर्मा,पवन गुप्ता, नीतीश सेठ, घूरे लाल, जिल्स ,गोप राम, संतोष सैनी,  बालेश्वर शर्मा,विनोद कुमार, संजय कुमार, हरि ओम, लक्ष्मीकांत, श्रीराम, नागेश गौतम,सुरेंद्र, महेश,विनोद, अजय, आशीष,सुमिता दास, शशिबाला राय,मीतू राज और अन्य सभी कर्मचारियों ने मोन रख पुष्पांजलि के साथ श्रंद्धाजलि दी ।