Reported by :- प्रीति गौतम
नई दिल्ली: जींद उपचुनाव में जननायक जनता पार्टी (जजपा) प्रत्याशी दिग्विजय सिंह को समर्थन दे चुकी आम आदमी पार्टी हरियाणा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेगी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद के समक्ष दैनिक जागरण से विशेष बातचीत के दौरान यह संकेत दिए। उन्होंने कहा कि जजपा नेता दुष्यंत चौटाला और उनकी पार्टी की राजनीतिक विचारधारा एक है। इसलिए उनकी पार्टी के नेताओं से इस बाबत विचार-विमर्श चल रहा है कि हरियाणा में दुष्यंत की पार्टी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ा जाए। दुष्यंत चौटाला को यदि जातिवाद की राजनीति करनी होती तो वह भी इनेलो का हिस्सा बने रहते, मगर उन्होंने आम आदमी पार्टी की तरह हरियाणा में भी परंपरा से अलग राजनीति करने का बीड़ा उठाया है। इसलिए आप दुष्यंत के साथ समझौते पर गहनता से विचार कर रही है।
केजरीवाल ने कहा कि वह दिल्ली में कांग्रेस से लोकसभा चुनाव में समझौता करना चाहते थे मगर कांग्रेस यह नहीं चाहती। चूंकि उन्हें भी कांग्रेस से गठबंधन में कोई ज्यादा फायदा नजर नहीं आ रहा था, सो वह अब दिल्ली में कांग्रेस से समझौता नहीं करेंगे।
हरियाणा में बराबर की सीटें लेगी आप: राज्य में जजपा के साथ चुनावी समझौता करते समय आम आदमी पार्टी का पलड़ा भारी रहेगा। सूत्रों की मानें तो आम आदमी पार्टी शहरी सीटों के अलावा शहरों से जुड़ी देहात की सीटों पर विधानसभा में और लोकसभा में 5-5 सीटों पर ही जजपा से समझौता करेगी। सोमवार तक दोनों दलों के नेताओं की इस बाबत बातचीत हो सकती है।