जंतर-मंतर पर गंगाजल छिड़क किया शुद्धीकरण..

reported by :- संदीप कुमार


नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर भाजपा ने काला दिवस मनाया और जंतर-मंतर पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। भाजपा नेताओं ने आप सरकार के कार्यकाल को दिल्लीवासियों के साथ धोखा बताया। उन्होंने कहा कि आप ने दिल्लीवासियों के साथ जो वादे किए थे, उसे पूरा नहीं किया गया। प्रदर्शन से पहले भाजपा नेताओं ने गंगा जल छिड़ककर जंतर-मंतर का शुद्धी8ेकरण किया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि देश में नफरत फैलाने, घोटाला करने और गरीबों का हक मारने वालों ने बुधवार को यहां बैठक करके आंदोलन की इस पवित्र भूमि को अपवित्र कर दिया है।



उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने चुनाव से पहले दिल्ली की जनता से 70 वादे किए थे, जो चार वर्ष के कार्यकाल में पूरे नहीं हुए। शिक्षा और स्वास्थ्य दो मुद्दों पर यह सरकार अपनी पीठ थपथपाती रहती है, लेकिन यहां सरकारी स्कूलों व स्वास्थ्य सेवा का बुरा हाल है। केजरीवाल ने 500 नए स्कूल और 20 नए कॉलेज बनाने का वादा किया था लेकिन एक भी नहीं बना। दिल्ली में शिक्षक के 30 हजार पद रिक्त हैं। पांच लाख असफल हुए बच्चों में से 66 फीसद को दाखिला नहीं दिया गया। एक हजार मोहल्ला क्लीनिक बनाने का वादा किया था, लेकिन अबतक मात्र 160 बने हैं उनमें भी सुविधाएं नहीं हैं। दिल्ली के 62 अस्पतालों में वेंटिलेटर की सुविधा नहीं है। यहां तीन बच्चियां भूख से मर गईं। पानी के लिए लोगों की हत्या हो रही है। उन्होंने कहा कि वोट काटने को लेकर लोगों को आप की ओर से झूठे फोन किए जा रहे हैं। दिल्ली की जनता को प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना और आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को दस फीसद आरक्षण के लाभ से दिल्लीवासियों को वंचित रखा जा रहा है।



केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहा कि एक चुनाव जीतने के अलावा आप को देशभर में हुए चुनावों में नोटा से भी कम वोट मिले हैं, क्योंकि देशवासी इसकी सच्चाई जान गए हैं। सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल अपनी सरकार की नाकामियों को छिपाने के लिए झूठ का सहारा ले रहे हैं। सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि आप के नेताओं पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लग रहे हैं। सांसद डॉ. उदित राज ने कहा कि केजरीवाल केंद्र द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों में अड़चन पैदा कर रहे हैं। कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री राजेश भाटिया, कुलजीत चहल, र¨वद्र गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष जय प्रकाश, अभय वर्मा, योगिता सिंह सहित अन्य नेता मौजूद थे। वहीं विजेंद्र गुप्ता ने बयान जारी किया कि केजरीवाल पार्टी के भ्रष्ट नेताओं को संरक्षण देने व दूसरी पार्टियों के भ्रष्टाचारियों को बचाने में लगे हुए हैं।