‘जीते तो दिलाएंगे पूर्ण राज्य का दर्जा’

बाहरी दिल्ली: आजादपुर मंडी में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री अर¨वद केजरीवाल केंद्र सरकार के खिलाफ फिर आक्रामक नजर आए। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा न होने के कारण प्रधानमंत्री दिल्ली पर कब्जा करके बैठे हैं। साथ ही लोगों से दिल्ली के सातों लोकसभा क्षेत्रों से आम आदमी पार्टी को जिताने की अपील की। उन्होंने जीतने पर लोगों को दो साल में ही दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान पल्लेदारों के लिए जी श्रेणी के लाइसेंस वितरण करने के साथ ही विकास कार्यो का शुभारंभ भी मुख्यमंत्री ने किया।



केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में समस्याओं का अंबार इसलिए है क्योंकि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त नहीं है। डीडीए, पुलिस और जमीन के मामले केंद्र के पास हैं। भाजपा के लोग इसकी आड़ में भ्रष्टाचार फैलाए हुए हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार में आप के 67 विधायक होते हुए भी उन्हें लंबी लड़ाई लड़नी पड़ती है, अगर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा होता तो ऐसा नहीं होता। जिस दिन डीडीए दिल्ली सरकार के पास होगी, उस दिन दिल्ली में प्रत्येक व्यक्ति के पास अपना मकान होगा। पुलिस दिल्ली सरकार के पास होगी तो कानून व्यवस्था सुधरेगी।



दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के अस्पतालों की तुलना करते हुए उन्होंने कहा, दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों में इलाज, जांच सब कुछ मुफ्त में है। कितनी भी रकम लगे दिल्ली सरकार वहन करती है, मगर केंद्र सरकार के अस्पतालों में जांच से लेकर इलाज तक का पैसा देना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जिस सीसीटीवी कैमरों की फाइल को प्रधानमंत्री तीन साल से दबाए बैठे थे, उसे क्लीयर कराने के लिए उन्हें लड़ाई लड़नी पड़ी। अब अगले सप्ताह से पूरी दिल्ली में सीसीटीवी लगाने का काम शुरू किया जाएगा।


मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से आजादपुर मंडी में जी श्रेणी के लाइसेंस देने की जो प्रक्रिया शुरू हुई है, उससे करीब पैंतालीस हजार पल्लेदार लाभांवित होंगे। यह एक तरफ से उनका पहचान पत्र है और अब कोई भी उनका शोषण नहीं कर सकेगा। इस मंडी में मोहल्ला क्लीनिक भी चल रहे हैं। ऐसी ही बहुत सी कल्याणकारी योजनाएं मंडी में चल रही हैं, जो आम आदमी के लिए हैं। इससे लोग लाभांवित हो रहे हैं। इस मौके पर दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय एवं आजादपुर मंडी कमेटी के चेयरमैन आदिल अहमद खान ने भी सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी लोगों को दी।