जो वादे किए उन पर कायम हूं: सीएम

reported by :- सन्नी गुप्ता


बाहरी दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को नरेला की 25 अनधिकृत कॉलोनियों में विकास कार्यों का उद्घाटन किया। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने हमें इसीलिए चुना था ताकि हम उन्हें मूलभूत सुविधाएं मुहैया करा सकें। सत्ता में आने से पहले हमने जनता से वादा किया था कि पूरी ईमानदारी के साथ काम करेंगे। हम अपने वादों पर सौ फीसद कायम हैं।



केजरीवाल ने कहा कि निर्माण कार्यो के तहत इन 25 कॉलोनियों में लगभग 507 गलियों और 1044 नालियों को बनाने का काम होगा। लगभग 76.10 करोड़ की लागत से इन 25 कॉलोनियों में 47 किलोमीटर लंबी गलियां और 82.3 किलोमीटर लंबी नालियां बनाई जाएंगी। इलाके में रहने वाले लगभग 5 लाख लोगों को इसका फायदा होगा। केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब से दिल्ली में हमारी सरकार बनी है, तब से केंद्र में बैठी भाजपा सरकार ने हमारे कार्यो में अड़ंगा लगाने के अलावा कोई दूसरा काम नहीं किया। भाजपा दिल्ली की जनता से 2015 में हुई हार का बदला ले रही है। हमने मोहल्ला क्लीनिक बनाने का काम शुरू किया, मोदी जी ने उसकी फाइल रुकवा दी, हमने स्कूल बनाने का काम शुरू किया, मोदी जी ने उसकी भी फाइल रुकवा दी। आपने पिछली बार लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सातों सीटों पर भाजपा के सांसदों को जिताया, मगर इन सांसदों ने जनता के काम करने के बजाय दिल्ली सरकार द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों में अड़चनें डालने का काम किया। मेरी विनती है कि इस बार सातों सीटों पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताएं, ताकि जनता के लिए 10 गुना और तेजी से काम किया जा सके और विधानसभा की तरह लोकसभा में भी जनहित के मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाया जा सके।