कार्ड क्लोनिंग करने वाले रोमानिया के पांच नागरिक गिरफ्तार

Reported by :- प्रिंस सोलंकी 


नई दिल्ली : एटीएम में स्कीमिंग डिवाइस लगाकर कार्ड क्लोनिंग करके लोगों के बैंक खाते से पैसे निकालने वाले रोमानिया के पांच नागरिकों को पुलिस ने धर दबोचा। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। आरोपितों की पहचान कैस्टैचे इरिना (27), कैरागिक एलिसबेत (22), लावतरु आयन (38), डुमित्रों निकोला (36) और निस्तोर ललिए (36) के रूप में हुई है। वे रोमानिया के क्रेओवा के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके पास से क्लोनिंग कर बनाए गए प्लास्टिक के 102 एटीएम कार्ड, चार मोबाइल फोन, एक स्कीमिंग डिवाइस, एक कैमरा और दो लैपटॉप भी बरामद किए हैं।



डीसीपी नूपुर प्रसाद ने बताया कि आइडीबीआइ बैंक ने सदर बाजार स्थित एटीएम में कार्ड क्लोनिंग के लिए स्कीमिंग डिवाइस और कैमरा लगे होने की शिकायत की थी। सीसीटीवी फुटेज में मास्क लगाए दो महिलाओं को स्कीमिंग डिवाइस और कैमरा लगाते देखा गया। इसके बाद पुलिस टीम एटीएम पर नजर रख रही थी। सोमवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे मास्क पहनकर आईं दो महिलाएं एटीएम से स्कीमिंग डिवाइस और कैमरा निकालकर जाने लगीं। तभी पुलिस टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान कैस्टैचे इरिना और कैरागिक एलिसबेत के रूप में हुई। स्कीमिंग डिवाइस में 88 एटीएम कार्ड की डिटेल्स थी। कैस्टैचे की निशानदेही पर पहले डुमित्रों, फिर लावतरु और निस्तोर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से दो लैपटॉप और क्लोन करके बनाए गए 14 एटीएम कार्ड भी बरामद हुए।



ऐसे करते थे वारदात :


पांचों आरोपितों ने पुलिस को बताया कि वे अक्सर भारत आकर दिल्ली एनसीआर के होटल व गेस्ट हाउस में ठहरते थे और भीड़भाड़ वाली जगह पर स्थित एटीएम में स्कीमिंग डिवाइस व कैमरा लगाते थे। स्कीमिंग डिवाइस की मदद से एटीएम कार्ड के पीछे लगी मैगनेट की स्ट्रिप का क्लोन तैयार करते थे और कैमरे की मदद से पिन हासिल कर लेते थे। इसके बाद क्लोनिंग से तैयार कार्ड के पीछे पिन लिखकर सुनसान इलाके में स्थित एटीएम से पैसे निकाल लेते थे।