करोलबाग के होटल में आग, 17 की मौत

 REPORT BY : निकिता कश्यप 



नई दिल्ली :


करोलबाग में स्थित होटल अर्पित पैलेस में मंगलवार सुबह भीषण आग लगने से एक आयकर अधिकारी समेत 17 लोगों की मौत हो गई। हादसे में तीन लोग बुरी तरह झुलस गए, जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मृतकों में 10 पुरुष, छह महिलाएं व एक बच्चा शामिल हैं। इनमें अब तक 13 की ही पहचान हो पाई है। इनमें से अधिकतर केरल के थे। हादसे में म्यांमार से आए दो पर्यटक और हरियाणा के पंचकूला निवासी आइआरएस अधिकारी सुरेश कुमार की भी मौत हुई है। आग में फंसे 35 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। 46 कमरों वाले अर्पित होटल में हादसा उस समय हुआ जब 53 जब गहरी नींद में थे। यह पांच मंजिला बना हुआ है, जबकि चार मंजिला बनाने की इजाजत है।


करोलबाग थाना पुलिस ने होटल मालिक राकेश गोयल उर्फ पटवारी व महाप्रबंधक राजेंद्र व प्रबंधक विकास के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। राजेंद्र और विकास को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के बाद सीएम अर¨वद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी सहित अन्य नेता व अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। दिल्ली सरकार ने घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रत्येक मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की गई है। दमकल विभाग के अनुसार मंगलवार सुबह 4:35 बजे आग की सूचना मिली,जबकि आग कई घंटे पहले लगी थी। सूचना पर दमकल की 26 गाड़ियां भेजी गईं। वहां पहुंचने पर पता चला कि होटल पांच मंजिला है, जबकि चार मंजिल से ज्यादा नहीं होना चाहिए। होटल में निचले तल पर फंसे लोगों ने तो भागकर जान बचाई, लेकिन काफी संख्या में लोग ऊपर की मंजिल पर फंसे हुए थे। पुलिस व राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल की टीम के साथ मिलकर दमकलकर्मियों ने बचाव कार्य शुरू किया। दो हाइड्रोलिक प्लेटफार्म (क्रेन) के जरिये होटल की खिड़कियों के शीशे तोड़कर लोगों को निकालने की कार्रवाई शुरू की गई। इसी बीच जान बचाने के लिए तीन लोग छत से नीचे कूद गए। इसके बाद 17 अन्य लोगों को भी निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। कुल गंभीर 20 लोगों में से 13 को राम मनोहर लोहिया अस्पताल, तीन-तीन को बीएल कपूर व लेडी हार्डिग अस्पताल और एक को सर गंगा राम अस्पताल में ले जाया। इनमें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में डॉक्टरों ने सभी 13 घायलों को मृत घोषित कर दिया। बीएल कपूर और लेडी हार्डिंग अस्पताल में भी दो-दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। बाकी का इलाज चल रहा है।