किसान डीएनडी पर, थम गया यातायात..

REPORTED BY :- प्रिंस सोलंकी


नोएडा: प्रधानमंत्री आवास के लिए कूच कर रहे किसान नेता मनवीर तेवतिया के नेतृत्व में पश्चिमी यूपी के सैकड़ों किसानों को दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार शाम डीएनडी पर घुसने से रोक दिया। इसके बाद गुस्साए किसानों ने अपने वाहन वहीं खड़े कर दिए और धरने पर बैठ गए। इससे डीएनडी, फिल्म सिटी मार्ग व एक्सप्रेस-वे पर भीषण जाम लग गया और देर रात तक लोगों को इसका सामना करना पड़ा।



दिल्ली पुलिस ने किसानों के डीएनडी पहुंचने से पहले ही करीब चार बजे दिल्ली की तरफ जाने वाले लेन को बैरिके¨डग लगाकर बंद कर दिया। किसानों के पहुंचने व जाम की आशंका को लेकर नोएडा पुलिस व यातायात विभाग ने पहले से ही तैयारी कर ली थी। लेकिन जब तक डीएनडी लूप पर बैरिके¨डग लगाकर यातायात डायवर्ट किया जाता तब तक फिल्म सिटी मार्ग से डीएनडी तक वाहनों की कतारें लग गईं। इसके बाद यातायात पुलिस ने उस ट्रैफिक को डीएनडी टोल बूथ से यू टर्न कराकर चिल्ला बार्डर से पास कराया गया। इस दौरान करीब साढ़े तीन घंटे तक डीएनडी मार्ग बंद रहा। इससे डीएनडी लूप, फिल्म सिटी मार्ग व एक्सप्रेस वे पर गाड़ियों का लंबा जाम लगा रहा। घंटों प्रयास व नोएडा पुलिस के अनुरोध के बाद दिल्ली पुलिस ने आम लोगों के लिए डीएनडी मार्ग को करीब साढ़े सात बजे खोला, लेकिन किसानों को जाने पर रोक रही। इस दौरान दो दर्जन से अधिक ट्रैक्टर ट्राली से आए 500 से अधिक किसान दिल्ली पुलिस की कार्रवाई से नाराज होकर डीएनडी टोल के बाद सड़क पर ही देर रात तक धरने पर बैठे रहे। किसान नेता मनवीर तेवतियां ने कहा कि उन लोगों को दिल्ली में घुसने से रोका गया है। जिसकी वजह से वह लोग धरने पर बैठे हैं। जब तक उन लोगों की मांगें मानी नहीं जाती या पीएम आवास पर प्रवास के लिए अनुमति नहीं मिलती तबतक वह लोग यहां धरने पर बैठे रहेंगे।



उनकी प्रमुख मांग है कि 2008 से लेकर 2012 तब गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, अलीगढ़, आगरा व मथुरा क्षेत्र में हुए भूमि अधिग्रहण मामले की जांच सीबीआइ से कराई जाए। उन्होंने कहा कि देर शाम दिल्ली पुलिस की टीम उन्हें लेकर पीएमओ पहुंची थी लेकिन किसी वरिष्ठ से मुलाकात नहीं हुई।