कोलकाता के पुलिस कमिश्नर का तबादला
कोलकाता : कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार का आखिरकार मंगलवार को तबादला हो गया। तीन साल बाद कोलकाता पुलिस से उन्हें राज्य सीआइडी में एडीजी एंड आइजी (क्राइम) के पद पर स्थानांतरित कर दिया गया। उनकी जगह राज्य के एडीजी (कानून-व्यवस्था) रहे अनुज शर्मा को कोलकाता पुलिस का नया आयुक्त नियुक्त किया गया है। अनुज शर्मा भी मुख्यमंत्री के करीबी माने जाने वाले अफसरों में से एक हैं। वहीं एडीजी (कानून व्यवस्था) के पद पर एडीजी (आइबी) सिद्धिनाथ गुप्ता को बैठाया गया है।


राजीव कुमार सारधा चिटफंड घोटाले में इन दिनों सीबीआइ जांच का सामना कर रहे हैं। राजीव कुमार के तबादले का आदेश सोमवार को ही आ गया था। हालांकि, उनके उत्तराधिकारी को लेकर कई नाम सामने आ रहे थे, जिनमें अनुज शर्मा की दावेदारी मजबूत मानी जा रही थी। मंगलवार को उनकी कोलकाता पुलिस कमिश्नर पद पर नियुक्ति की औपचारिक घोषणा भी हो गई। राजीव को सोमवार को पुलिस लाइन में विदाई दी गई थी। राजीव कुमार बीते दिनों उस वक्त चर्चा में थे जब सारधा चिटफंड घोटाले में उनसे पूछताछ करने आई सीबीआइ टीम को ही हिरासत में ले लिया गया था। इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुलकर उनके समर्थन में उतर आई थीं। लंबे चले नाटकीय विवाद का अंत सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के बाद हुआ, जिसमें कोर्ट ने राजीव कुमार को सीबीआइ की पूछताछ का सामना करने का आदेश दिया। इसके बाद उनसे मेघालय की राजधानी शिलांग में पांच दिनों तक कई घंटे पूछताछ की गई थी।