लहसुन के इन घरेलू नुस्खों से आप भी पा सकते हैं निखरी त्वचा

लहसुन सिर्फ खाने में ही नहीं इस्तेमाल किया जाता है बल्कि यह तो हमारे त्वचा को खूबसूरत रखने में भी अहम किरदार निभाता है। लहसुन का स्वाद और इसकी खुशबू बिल्कुल अच्छी नहीं होती है। लेकिन इसके फायदे इतने होते हैं जो हमें बड़ी से छोटी बीमारी से बचाता है।



लहसुन में एंटी इन्फ्लैमेटरीम, एंटीएजिंग होता है जो हमारी त्वचा को सही रखता है। आज हम आपको लहसुन के घरेलू उपायों के बारे में बताएंगे जिससे आप अपनी त्वचा को खूबसूरत रख सकते हैं।


1. लहुसन, कच्चा शहद और गुलाब जल


 आप दो लहसुन के दानों को अच्छे से पीस लें। उस पेस्ट में आधा चम्मच शहद का और कुछ बूंदें गुलाब जल की लहसुन के पेस्ट में मिला लें। इन तीनों का अच्छे से पेस्ट बना लें फिर उसे अपने चेहरे के पर वहां लगाए जहां पर झुर्रियां हैं और इस पेस्ट को 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। 15 मिनट होने के बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धों लें। इस पेस्ट में हाइड्रेटिंग, एक्सफोलिएट वाले गुण होते हैं जिसकी वजह से झुर्रियों वाली त्वचा और भी चमकदार हो जाती है।


2. लहसुन और पका हुआ केला


 एक पका हुआ केला लें उसमें दो लहसुन के दाने डाल लें अब दोनों को अच्छे से पीस लें। पीसने के बाद दोनों को अच्छे से मिला कर उसका पेस्ट बना लें फिर ब्रश की मदद से उसे अपने चेहरे पर लगाएं जहां झुर्रियां और दाग धब्बे हैं। इस पैक को अपने चेहरे पर 10 मिनट के लिए छोड़ दें फिर उसे गरम पानी से धो लें। पके केले और लहसुन के इस पेस्ट में हाइड्रेटिंग और एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं जो हमारे चेहरे पर बैक्टीरिया को खत्म करता है।


3. लहसुन और खीरा


 एक खीरा और दो लहसुन केदानों को पीस लें। फिर दोनों को अच्छे से मिला कर पेस्ट बना लें फिर उसे अपने चेहरे पर लगा लें। उसे अपने चेहरे पर तब तक लगा कर रखना है जब तक वह अच्छे से सूख नहीं जाता है। सूखने के बाद फिर अपने चेहरे को गरम पानी से धो लें। खीरे में ब्लीचिंग के गुण होते हैं जो लहसुन के साथ मिलकर त्वचा को टोन करने में मदद करता है।


4. लहसुन और टमाटर


एक टमाटर को अच्छे से काटकर उसका पेस्ट बना लें फिर उसमें लहसुन के दो दानों का पेस्ट डालें फिर उन दोनों का अच्छे से पेस्ट बना लें। ब्रश या अपनी उंगलियों से इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन के हिस्से में लगा लें। इस पेस्ट को 15 मिनट कर लगाकर रखें उसके बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर रोज दिन में एक बार जरूर लगाएं इससे आपकी त्वचा चमकदार हो जाएगी। टमाटर कसैला होता है और लहसुन में औषधीय गुण होते हैं जो आपकी त्वचा पर दाग धब्बों को साफ करता है इससे आपकी त्वचा चमकदार हो जाती हैं।


5. लहसुन और मुल्तानी मिट्टी


तीन लहसनु के दोनों को अच्छे से पीस लें फिर उसमें दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर केडाल लें। पानी की कुछ बूंदें डालकर पेस्ट बना लें फिर इसे अपने चेहरे पर उस जगह लगाएं जहां पर झुर्रियां हैं। इस पेस्ट को 10 मिनट के लिए सूखने केलिए छोड़ दें फिर अपने चेहरे को गरम पानी से धो लें। मुल्तानी मिट्टी और लहसुन के इस पेस्ट में एक्सफोलिएंट गुण होते हैं जो हमारी त्वचा को साफ रखते हैं।