लोगों के दिलों में संगीत व नृत्य के तार झंकृत कर अलविदा कह गया सोपान ...

Reported by : kamal pawar 



नई दिल्ली सेंट्रल पार्क में आयोजित सोपान कार्यक्रम बुधवार शाम रंग बिरंगी लाइटों के बीच लोगों के दिलों में संगीत व नृत्य के तार झंकृत कर अलविदा कह गया दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित छह दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन कलाकारों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति से लोगों के दिलों को छूने के साथ अपनी कला की आत्मीयता से लोगों को परिचित कराया I


कार्यक्रम की शुरुआत कलाकार सिद्धेश गणेश ने कर्नाटक संगीत से कि इसके बाद भगवान वेंकटेश्वर की स्तुति में परिधना मिचिट नामक एक नृत्य रूपांतर प्रस्तुत किया गया कलाकार ने लयबद्ध  संगीत के साथ थिलाना से अपनी प्रस्तुति का समापन किया दर्शकों ने तालियां बजाकर कलाकार का उत्साह बढ़ाया I इसके बाद कलाकार शाहनवाज खान सारंगी वादन और आम्रपाली भंडारी का कत्थक अभिनय का रंगारंग आगाज हुआ वहीं कलाकार रिधिमा बग्गा द्वारा प्रस्तुत किए गए कथक ने लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया कथक नृत्य पारंपरिक ध्रुपद पूजन चाली महादेव के साथ शुरू हुआ जिसमें कलाकार ने देवी पार्वती की सुंदरता का वर्णन किया इसके बाद ताल अष्टमंगल ग्यारह मातृकाओं, उपज, थट, आमद, तुकरे, परमेलु, तिहासा ,व परण आदि की प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम में पंडित बिंदादीन महाराज द्वारा लिखित एक ठुमरी मोहे छोड़ो ना के माध्यम से कत्थक का अभिनव किया गया इसमें राधा कृष्ण के प्रेम के वर्णन ने लोगों को अपनी और आकर्षित किया इस दौरान पार्क में देशी-विदेशी सैलानियों की भीड़ भी आनंद लेते हुए दिखी I