लोकसभा में BJD सांसद लडू किशोर को श्रद्धांजलि, कल तक के लिए कार्यवाही स्थगित

नई दिल्ली,


 REPORT BY - निकिता कश्यप 



संसद का बजट सत्र भी विपक्षी दलों के हंगामे की भेंट चढ़ता दिख रहा है। बुधवार को ओडिशा के बीजेडी सांसद लडू किशोर के निधन के चलते लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई है। 71 वर्षीय बीजेडी सांसद लडू किशोर का बुधवार सुबह भुवनेश्वर के अस्पताल में निधन हो गया था। उनके निधन पर लोकसभा में शोक व्यक्त किया गया। सदन में सभी सांसदों ने मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।



वहीं, राज्यसभा में बुधवार को कार्यवाही शुरू होते ही सभापति वेंकैया नायडू को विभिन्न मुद्दों पर स्थगन प्रस्ताव के नोटिस मिले। हालांकि सभापति ने किसी के प्रस्ताव को स्वीकरा नहीं किया। नोटिस देने वालों में रवि प्रकाश वर्मा, मनोज झा, रामगोपाल यादव समेत कई सांसदों के नाम शामिल हैं। इसको लेकर सदन में विपक्षी दलों के सांसदों ने खूब हंगामा काटा। जिसके बाद सभापति ने सदन की कार्यवाही को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।गौरतलब है कि मंगलवार को भी दोनों सदनों की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ गई।सीबीआइ मामले को लेकर टीएमसी समेत अन्य विपक्षी दलों के सांसदों ने सदन में जमकर हंगामा किया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी, जिस कारण कई बार सदन की कार्यवाही बाधित हुई।