लूट के विरोध पर कारोबारी को मारी गोली...

Reported by :- सन्नी गुप्ता 


नोएडा : सेक्टर 30 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) के पास बाइक सवार बदमाश लूट का विरोध करने पर बीएमडब्ल्यू सवार कारोबारी गौरव कपूर पर फायरिंग कर फरार हो गए। घटना सोमवार शाम करीब चार बजे की है। तीन से चार राउंड फायरिंग हुई, जिसमें गौरव के कंधे व एक जांघ में गोली लगी है। गंभीर रूप से जख्मी कारोबारी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सोने की चेन व तीन अंगूठी लूटकर बदमाश फरार हो गए। बीएमडब्ल्यू भी लूटने की कोशिश हुई। वारदात के दौरान कारोबारी के साथ उनके दोस्त अर¨वद चावला भी थे। हमले में वह बाल-बाल बचे।



सेक्टर 28 में पुरानी गाड़ियों के सेल-परचेज का व्यवसाय करने वाले गौरव कपूर व सेक्टर 30 निवासी अर¨वद चावला दोस्त है। अर¨वद का सेक्टर 28 के अलकनंदा मार्केट में रेस्टोरेंट है। अर¨वद ने बताया कि सोमवार दोपहर के समय वह गौरव से मिले। शाम करीब चार बजे गौरव बीएमडब्ल्यू कार से उन्हें लेकर सेक्टर 30 स्थित घर पर छोड़ने के लिए चले थे। सेक्टर 30 स्थित डीपीएस के गेट के पास पहुंचने पर सड़क किनारे कार पार्क कर दोनों बातचीत करने लगे। इसी बीच हेल्मेट पहने बाइक सवार दो बदमाश असलहा तान लूटपाट शुरू कर दी। अर¨वद ने बताया कि बदमाशों ने गौरव से सोने की तीन अंगूठी और चेन लूट ली। इसके बाद वे कार लूट की भी कोशिश में थे, लेकिन विरोध करने पर फायरिंग शुरू कर दी। तीन से चार राउंड फायरिंग कर बदमाश वहां से फरार हुए हैं।