reported by :- निकिता कश्यप
दक्षिणी दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि हार के डर से भाजपा ने वोटर लिस्ट से 30 लाख लोगों के नाम कटवा दिए। लेकिन, अब हम चुनाव से पहले सारे वोट जुड़वा देंगे। दक्षिणी दिल्ली से आप प्रत्याशी राघव चड्ढा को जिताइए तो आपके सारे काम पूरे होंगे।रजोकरी गांव में नए भूमिगत जलाशय (यूजीआर) और जल बूस्टर के शिलान्यास के मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि यूजीआर से इलाके की यावंतिका कॉलोनी, पूर्वी हरिजन बस्ती, पश्चिमी हरिजन बस्ती, रजोकरी गांव, रामदेव ढेरा, शेरा कॉलोनी, विश्वकर्ण कॉलोनी, चमेली ढेरा और हरिजन बस्ती आदि के करीब 45 हजार घरों में पाइपलाइन से पानी पहुंचेगा। यूजीआर और जल बूस्टर का निर्माण 18 माह में पूरा हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की शीला दीक्षित ने 15 साल में उतनी कॉलोनियों में पानी नहीं पहुंचाया जितना हमने सिर्फ चार साल में पहुंचा दिया। जितने काम चार साल में हुए हैं, उतने 70 साल में कांग्रेस और भाजपा ने भी नहीं किए। दिल्ली में केंद्र सरकार के अस्पतालों में पैसे लगते हैं लेकिन दिल्ली सरकार के अस्पतालों में 10 लाख तक के इलाज के पैसे नहीं लगते।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आप वोट डालकर सरकार चुनते हैं, लेकिन सरकार की पावर कुछ नहीं है। 70 साल से दिल्ली के लोग पूर्ण राज्य का दर्जा मांग रहे हैं। लेकिन कांग्रेस ने इसे पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं दिया। सातों लोकसभा सीटें मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपना वादा भूल गए। इस बार न भाजपा की सरकार बन रही है और न कांग्रेस की। सातों सीट पर आप को जिताओ। भाजपा अलावा जो भी पार्टी केंद्र में दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देगी, हम उसका समर्थन करेंगे।सभा में राघव चड्ढा ने कहा कि भाजपा के सातों सांसदों ने दिल्ली में पिछले पांच साल में कोई काम नहीं किया। केजरीवाल के हर काम में बाधा डाली। आप चाहते हैं कि केजरीवाल का विकास का घोड़ा चार गुना स्पीड से दौड़े तो इस बार सातों सीटों पर आप के प्रत्याशियों को जिताएं। अब तक पार्टियां पानी को चुनावी मुद्दा बनाकर जनता को बेवकूफ बनाती रहीं हैं। हमने समस्या का समाधान किया।उन्होंने कहा कि भाजपा के गुंडों ने इस समारोह के पोस्टर फाड़ दिए। क्या उन्हें खुशी नहीं है कि हमारे गांव में पानी आने वाला है। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले भाजपा के नेताओं ने दक्षिणी दिल्ली में पूर्वांचल के लोगों के दौड़ा दौड़ाकर पीटा था। इस दौरान कार्यक्रम में महरौली के विधायक नरेश यादव और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष व विधायक दिनेश मोहनिया आदि मौजूद रहे।