नई दिल्ली : मतदाता सूची से लाखों नाम काटने के आरोपों के बीच मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय इस मुददे पर चिंतित है कि युवा मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने को लेकर उदासीन क्यों हैं। इसीलिए सीईओ कार्यालय शनिवार और रविवार को दो दिन का विशेष शिविर लगा रहा है, जिसमें युवा अपना नाम जुड़वा सकते हैं। बृहस्पतिवार को एक पत्रकार वार्ता के दौरान दिल्ली के सीईओ डॉ. रणबीर सिंह ने बताया कि जिनकी उम्र 18 साल पूरी हो चुकी है, वो लोग मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। इसके लिए शैक्षिक संस्थानों में भी विशेष कार्यक्रम चला रहे हैं। 23 और 24 फरवरी को सभी पोलिंग स्टेशनों पर विशेष शिविर भी लगा रहे हैं। यहां नाम जुड़वाने के लिए आपको फार्म छह भरना होगा।
मैसेज कर ऐसे जुड़वाएं नाम: सिंह ने बताया कि सूची में नाम जुड़वाने के लिए ईपीआइसी वोटर आइडी टाइप कर 7738299899 पर एसएमएस कर सकते हैं। या फिर वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट सीईओ दिल्ली डॉट जीओवी डॉट इन पर भी सूची में नाम जांच सकते हैं। यदि सूची में आपका नाम नहीं है तो तुरंत फॉर्म-6 भरकर जमा करवाएं। इस फॉर्म को वेबसाइट पर ऑनलाइन भी भरा जा सकता है। या फिर अपने मतदाता केंद्र में जाकर भी जमा करवाया जा सकता है। किसी भी तरह की परेशानी आने पर हेल्पलाइन नंबर 1950, टोल फ्री नंबर 1800111400 पर फोन किया जा सकता है।