मेट्रो को सीएमआरएस की हरी झंडी...

गाजियाबाद : दिलशाद गार्डन से न्यू बस अड्डा मेट्रो कॉरिडोर का सेफ्टी ट्रायल सफल रहा है। कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी (सीएमआरएस) एसके पाठक ने इस कॉरिडोर पर मेट्रो संचालन शुरू करने के लिए सहमति प्रदान कर दी है। मंगलवार को उन्होंने 9.41 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर की सेफ्टी परखी थी। यह कॉरिडोर दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन का विस्तार है। इस पर आठ स्टेशन बनाए गए हैं। इसके निर्माण में 1781.21 करोड़ रुपये लागत आई है। अब शासन स्तर से उद्घाटन की तिथि तय होनी बाकी रह गई है। प्रयास किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों कॉरिडोर का उद्घाटन कराया जाए। इस पर मेट्रो संचालन शुरू होने से रोजाना 94400 लोगों को दिल्ली आवाजाही में फायदा होगा।


 


आठों स्टेशन तैयार : आठों स्टेशन तैयार हो चुके हैं। टोकन ¨वडो बना दी गई हैं। हर स्टेशन पर न्यूनतम दो और अधिकतम तीन टोकन ¨वडो बनाई गई हैं। इसके अलावा मेट्रो कार्ड रीचार्ज करने के लिए मशीनें लगाई गई हैं।



थीम पेंटिंग से सजा कॉरिडोर: पूरे कॉरिडोर को जीडीए ने थीम पेंटिंग से सजाया है। लोक नृत्य, कृष्ण बाल लीला, जिले के प्रमुख चार द्वार और मेट्रो रेल को पिलर पर पेंट किया गया है। इसके अलावा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश थीम पेंटिंग के जरिए दिया गया है।