मोबाइल एप से लगाएं हाजिरी: शिक्षा निदेशालय..

Reported by :- निकिता कश्यप 


नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे अपने स्कूलों के बच्चों की हाजिरी मोबाइल एप से लगाएं।गुरुवार को जारी सकरुलर में कहा गया है कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने निर्देश दिए हैं कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की हाजिरी उस मोबाइल एप से दर्ज की जाए, जिसे शिक्षा विभाग की आइटी ब्रांच ने तैयार किया है। एक फरवरी 2019 से ऐसा करने के निर्देश दिए गए हैं। यह मोबाइल एप डीओई दिल्ली नाम से उपलब्ध है।



शिक्षकों ने नहीं खरीदें टैब: बृहस्पितवार को निदेशालय के संयुक्त निदेशक के. मुरुगन ने सकरुलर जारी करते हुए कहा है कि बच्चों की हाजिरी को मोबाइल एप से शिक्षक लगाएं। निदेशालय ने 29 अक्टूबर 2018 को एक सकरुलर जार कर शिक्षकों को टैबलेट खरीदने के लिए कहा था। उलेखनीय है कि शिक्षकों के टैबलेट खरीदने की सीमा को 15 दिसंबर 2018 से बढ़ाकर 15 जनवरी 2019 कर दिया गया था। लेकिन इसके बाद भी कुछ शिक्षकों ने टैबलेट नहीं खरीदे।