मोदी जिस दिन रिटायर होंगे राजनीति छोड़ दूंगी:ईरानी.

Reported by ;- प्रिया शर्मा 


केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस दिन रिटायर होने का फैसला किया वह भी राजनीति से अलग हो जाएंगी। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी अभी लंबे समय तक राजनीति में बने रहेंगे।वह यहां वल्र्ड काउंट महोत्सव में ‘स्क्रीप्टिंग हर स्टोरी, फ्रॉम स्टार टू स्टार कैंपेनर’ विषय पर चर्चा में भाग ले रही थीं। एक स्नोता ने उनसे पूछा कि वह कब प्रधान सेवक यानी प्रधानमंत्री बनेंगी। ईरानी ने कहा, ‘कभी नहीं। वह करिश्माई नेताओं के तहत काम करने के लिए राजनीति में आई थीं। उन्हें स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी और अब नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।’



ईरानी ने आगे कहा कि जिस दिन ‘प्रधान सेवक’ नरेंद्र मोदी ने राजनीति से रिटायर होने का फैसला किया वह भी भारतीय राजनीति को अलविदा कह देंगी। उन्होंने आगे कहा, ‘आप सोच रहे हैं कि मोदी से वहां नहीं रहेंगे, लेकिन मैं आपको बता दूं कि वह अभी बहुत लंबे समय तक वहां बने रहेंगे।’


यह पूछे जाने पर कि क्या वह मोदी के अलावा किसी और नेता के अधीन काम नहीं करना चाहती, केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘क्या मैं इस समय राजनाथ सिंह जी, नितिन गडकरी जी जैसे नेताओं के तहत काम नहीं कर रही हूं? पिछले 18 वर्षो से संगठन में रहते हुए मैने कई नेताओं की अगुआई में काम किया है। मुङो वाजपेयी और एलके आडवाणी जैसे नेताओं के साथ काम करने का भी मौका मिला है।’



कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से एक बार फिर चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका फैसला उनकी पार्टी और अध्यक्ष अमित शाह करेंगे। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा, ‘2014 में जब वह चुनाव लड़ रही थीं, तब वे पूछ रहे थे कि स्मृति ईरानी कौन हैं। 2019 में वे जानते हैं कि मैं कौन हैं।’महिला राजनेताओं पर बात करते हुए उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और लोकसभा अध्यक्ष सुमित्र महाजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने जब राजनीति में कदम रखा था, तब हालात बहुत मुश्किल थे। लेकिन इन लोगों ने बिना किसी समर्थन के भारतीय राजनीति में अपना अलग मुकाम बनाया। ये लोग ही उनकी प्रेरणा के स्नोत हैं।