मोदी ने परोसी अक्षय पात्र की 300 करोड़वीं थाली

reported by:- प्रिया शर्मा 


मथुरा : अक्षय पात्र की 300 करोड़वीं थाली परोसने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फाउंडेशन के सेवा कार्यों की जमकर तारीफ की। उन्होंने शुद्ध और पौष्टिक भोजन बच्चों को परोसे जाने को लीलाधर की भूमि से सात्विक दान की संज्ञा दी। अपनी सरकार की योजना और उपलब्धियां बताकर मां और शिशु के लिए सुरक्षा कवच तैयार करने का दावा किया।



मथुरा स्थित चंद्रोदय मंदिर परिसर में अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में मोदी ने प्रसन्नता जताई कि अटल सरकार के समय यह कार्य शुरू हुआ और आज 300 करोड़वीं थाली परोसने का सौभाग्य उन्हें प्राप्त हुआ है। पीएम ने राष्ट्रीय पोषण मिशन, राष्ट्रीय इंद्रधनुष मिशन, स्वच्छ भारत अभियान और उज्ज्वला योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि बीते 55 माह में केंद्र सरकार ने मां और बच्चे के इर्द-गिर्द पोषण, टीकाकरण और स्वच्छता के माध्यम से मजबूत सुरक्षा घेरा बनाया है। उन्होंने लाखों की संख्या में लाभांवित होने वाले मां और शिशुओं के आंकड़े बताए तो टीकाकरण अभियान का दायरा बढ़ाने की भी जानकारी दी। गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली छह हजार रुपये की मदद का भी जिक्र किया। पीएम का कहना था कि हमने गोकुल मिशन और राष्ट्रीय कामधेनु आयोग का गठन कर इसके लिए 500 करोड़ रुपये का बजट में प्रावधान किया है। गो सेवा के लिए सुदेवी को पद्मश्री सम्मान दिया गया है। अन्नदाता के लिए बैंकों के दरवाजे खोल दिए हैं। किसान क्रेडिट कार्ड पर पशुपालकों को तीन लाख रुपये ऋण मिलने से डेयरी उद्योग समृद्ध होगा। प्रधानमंत्री ने बजट में किसानों के लिए छह हजार रुपये सालाना आर्थिक सहायता का प्रावधान किए जाने की भी याद दिलाई। इससे पूर्व उन्होंने श्रील प्रभुपाद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और 300 करोड़वीं थाली की पट्टिका का अनावरण किया। इस मौके पर राज्यपाल राम नाईक भी मौजूद रहे।


कुंभ से निकला स्वच्छता का संदेश: प्रधानमंत्री ने कहा कि कुंभ सामाजिक संदेश देने के लिए ही लगते हैं। योगी सरकार ने कुंभ से देश दुनिया को स्वच्छता का संदेश देने में सफलता प्राप्त की है।