WRITTEN BY :- चेल्सी रघुवंसी
नई दिल्ली : लोकसभा चुनावों से पहले गुरुवार को अंतिम बजट सत्र आरंभ हो गया। गुरुवार को संसद के अंतिम संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि मोदी सरकार की अगुआई में देश बदलाव और विकास के नए पायदान छूने की ओर अग्रसर है। देश में सकारात्मक बदलाव की यह प्रक्रिया जारी रहेगी, क्योंकि मोदी सरकार न्यू इंडिया बनाने की ओर चल पड़ी है। राष्ट्रपति ने करीब पांच साल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सरकार ने देश को अनिश्चितता के दौर से निकालकर उम्मीदों की पटरी पर ला खड़ा किया है। राष्ट्रपति ने सरकार की कामयाबी के नगीनों में राफेल जेट के वायुसेना में जल्द शामिल होने, मुस्लिम महिलाओं को तत्काल तीन तलाक से निजात दिलाने और विवादित नागरिकता संशोधन विधेयक पारित कराने की बात कहकर आखिरी सत्र में भी मोदी सरकार की संसद में आक्रामक रणनीति का संकेत दे दिया।
संसद के केंद्रीय कक्ष में दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन में राष्ट्रपति ने उम्मीद के अनुरूप मोदी सरकार की सभी प्रमुख फ्लैगशिप विकास योजनाओं की कामयाबी की तस्वीर पेश की। पिछली संप्रग सरकार का नाम लिए बिना उस पर चोट करते हुए कहा कि 2014 में जब मोदी सरकार ने सत्ता संभाली तो देश अनिश्चितता और भ्रष्टाचार के दौर का सामना कर रहा था, मगर मौजूदा सरकार ने पारदर्शिता के साथ विकास को मूल मंत्र बनाकर चौतरफा प्रगति को नई रफ्तार दी है।
‘उज्ज्वला’ और ‘सौभाग्य’ से आई गांवों में खुशहाली: राष्ट्रपति ने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत गरीब महिलाओं को छह करोड़ गैस कनेक्शन दिए गए हैं, जबकि सौभाग्य योजना के तहत 2.47 करोड़ घरों को बिजली कनेक्शन दिया गया है। ग्रामीण आवास योजना के तहत 1.30 करोड़ घरों का निर्माण हुआ है। मध्यम वर्ग के लोगों को अपना आशियाना बनाने में भी सरकार छह लाख रुपये तक की ब्याज सब्सिडी दे रही है। मुद्रा योजना के जरिये रोजगार शुरू करने वाले करोड़ों लोगों की जिंदगी में खुशहाली लाना भी बड़ी कामयाबी है।
10 फीसद आरक्षण बड़ी कामयाबी: राष्ट्रपति ने पिछले सत्र में अगड़ी जाति के गरीबों को 10 फीसद आरक्षण देने संबंधी संविधान संशोधन पारित कराने को सरकार की बड़ी कामयाबी के रूप में पेश किया। आरक्षण की सियासी संवेदनशीलता के मद्देनजर राष्ट्रपति ने कहा कि पहले से लागू आरक्षण में बिना बदलाव किए आरक्षण की नई व्यवस्था के लिए शिक्षण संस्थाओं में 10 फीसद सीटें बढ़ाई जाएंगी।
शौचालयों से मिली बहू-बेटियों को गरिमा : शौचालय निर्माण में बीते वर्षो में हुई असाधारण बढ़ोतरी के साथ नौ करोड़ शौचालय बनाए जाने का जिक्र करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि इसकी वजह से हमारी बहू-बेटियों की जिंदगी को नई गरिमा मिली है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान जनआंदोलन बन गया है। ग्रामीण स्वच्छता का दायरा बढ़कर 98 फीसद हो गया जो 2014 में 40 फीसद था।
आयुष्मान भारत विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना: चार महीने पूर्व गरीबों के इलाज के लिए शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना से अब तक 10 लाख लोगों का मुफ्त इलाज होने का उल्लेख करते हुए राष्ट्रपति ने इसे विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना करार दिया।