मुलायम चाहें फिर मोदी सरकार, पीएम ने दिया विशेष धन्यवाद

Reported by :- सन्नी गुप्ता


नई दिल्ली : आम चुनाव की रणभेरी बजने के ठीक पहले लोकसभा के अंतिम सत्र के अंतिम दिन सपा के वरिष्ठतम नेता मुलायम सिंह यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी की जीत की कामना कर विपक्ष को अचंभित कर दिया। मुलायम ने न सिर्फ मोदी को फिर से प्रधानमंत्री के रूप में देखने की कामना की बल्कि विपक्षी बेंचों की ओर निहारते हुए स्वीकार किया कि हमलोग इतने बहुमत में नहीं आ सकते। प्रधानमंत्री मोदी ने भी इसके लिए मुलायम को विशेष धन्यवाद देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त करने में देर नहीं लगाई। उप्र में भाजपा का विजय रथ रोकने के लिए मायावती के साथ अखिलेश यादव के गठबंधन को देखते हुए पूरे सदन में किसी ने कल्पना नहीं की थी कि सपा के वरिष्ठतम नेता मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री के रूप में देखने की कामना करेंगे।



सोनिया रह गईं अवाक : जैसे ही मुलायम ने मोदी को दोबारा पीएम के रूप में देखने की इच्छा जताई, विपक्ष में सन्नाटा छा गया। उनके ठीक बगल में बैठीं सोनिया गांधी अवाक होकर मुलायम को देखती नजर आईं। पीएम पर तानाशाही का आरोप लगा रहे विपक्ष के आरोपों की हवा निकालते हुए मुलायम ने कहा, ‘सबको संतुष्ट करना मुश्किल है पर आपने सबका काम किया।