नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाक : डीजीपी

writeen by; रेनुका राजपूत


जम्मू : पुलवामा हमले के बाद भी पाकिस्तान के रुख में बदलाव नहीं आया है। कश्मीर घाटी में सक्रिय आतंकवाद को पाकिस्तान लगातार हवा दे रहा है, लेकिन सुरक्षाबल राज्य में शांति बहाली के लिए वचनबद्ध हैं। यह बातें पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने सोमवार को जिला पुलिस लाइन में कहीं।


दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिला में रविवार को आतंकियों से मुठभेड़ में डीएसपी अमन ठाकुर बहादुरी से लड़ते हुए शहीद हो गए थे। इस मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया था। शहीद हुए डीएसपी अमन ठाकुर को जिला पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि देने के बाद पुलिस महानिदेशक ने कहा कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश ए मोहम्मद को पाकिस्तान लगातार शह दे रहा है। सुरक्षाबल इन आतंकियों के सफाए के लिए ऑपरेशन चला रहे हैं। आने वाले कुछ महीनों में घाटी में हालात सामान्य हो जाएंगे। राज्य में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। राज्य में पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों द्वारा बेहतर ढंग से काम कर रही हैं।



अमन की शहादत पर गर्व : डीजीपी ने कहा कि डीएसपी अमन ठाकुर की शहादत पर उन्हें गर्व है। हमने बहादुर जवान को खोया है। शहादत पाने से पूर्व अमन ठाकुर ने एक पाकिस्तानी आतंकी को मौत के घाट उतारा था। मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए साथी को सुरक्षित निकालते हुए अमन को गोली लग गई थी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। गत दो वर्ष से डीएसपी अमन ठाकुर कुलगाम जिले में विभिन्न आतंकी विरोधी अभियानों में भाग ले रहे थे। कुछ महीने पूर्व उन्हें डीजी मेडल से सम्मानित किया गया था। इससे पूर्व गत वर्ष उन्हें शेर-ए-कश्मीर मेडल मिला था। अमन ठाकुर को बहादुरी का विशेष पुरस्कार देने के लिए उनका नाम केंद्रीय गृह विभाग में भेजा गया था। लेकिन इससे पहले ही उन्होंने सर्वोच्च बलिदान दे दिया। जवानों की शहादत से उनके साथियों को और बल मिलता है। हम झुककर अपने जवानों की शहादत को सलाम करते हैं।