नायडू की मौजूदगी में 45 घंटे बाद धरना खत्म..

कोलकाता : सारधा चिटफंड घोटाले में कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से सीबीआइ पूछताछ प्रकरण पर मंगलवार सुबह सुप्रीम कोर्ट का निर्देश आने के कुछ ही घंटे बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे अपनी ‘नैतिक जीत’ बताते हुए धरना खत्म कर दिया। हालांकि उन्होंने विपक्षी एकजुटता बनाए रखने की जुगत से अब इस आंदोलन को दिल्ली ले जाने का एलान किया है। ममता 13 व 14 फरवरी को 23 विपक्षी दलों के नेताओं के साथ देश की राजधानी में धरना देंगी। धर्मतल्ला के मेट्रो चैनल में 45 घंटे तक चले धरने के खत्म होने से पहले मंगलवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू उनसे मिलने पहुंचे। नायडू से सलाह-मशविरा कर ममता ने धरना खत्म कर दिया। वहीं बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राजद नेता तेजस्वी यादव सोमवार की तरह मंगलवार को भी ममता से आकर मिले।



ममता ने धरना मंच से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर गुजरात चले जाने को कहा। वहीं नायडू ने कहा कि मोदी की नजर में सभी विरोधी राजनीतिक दल चोर हैं। बस वह और अमित शाह सही हैं। उन्होंने सवाल किया कि भ्रष्टाचार-मुक्त देश की बात करने वाले मोदी राफेल पर क्यों खामोश हैं? देश, संविधान और गणतंत्र की रक्षा के लिए अगले लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करना जरूरी हो गया है। वहीं तेजस्वी ने सीबीआइ की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी को अगर सही में अपना काम करना है तो वह अमित शाह के घर पर छापामारी कर उनके बेटे से पूछताछ करे, हालांकि वह ऐसा नहीं करेगी।