निर्धारित समय तक ही करदाताओं को मिलेगी छूट : बिपिन बिहारी सिंह

Reported by : kamal pawar


पूर्वी दिल्ली : पटपड़गंज प्रताप नगर स्थित शिव मंदिर में पूर्वी दिल्ली नगर निगम की ओर से रविवार को संपत्ति कर शिविर का आयोजन किया गया इसके अंतर्गत लोगों को ब्याज व जुर्माने में 100 फीसद की छूट दी गई निगम ने संपत्ति कर में ब्याज व जुर्माने से बचने के लाभ देने के लिए 15 फरवरी का समय निर्धारित किया है अगर कोई तय समय के बाद संपत्ति कर जमा करता है तो उसे इस सुविधा का लाभ नहीं मिल पाएगा कार्यक्रम के दौरान यह बातें पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर बिपिन बिहारी सिंह ने कही I


महापौर ने बताया कि इससे पहले पांडव नगर स्थित राधे श्याम मंदिर परिसर में संपत्ति कर शिविर लगाया गया था वहां क्षेत्र के करदाताओं से निगम को 2 लाख 25 हज़ार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ रविवार को प्रताप नगर स्थित शिव मंदिर में शिविर लगाया गया जिसमें क्षेत्र के लोगों ने संपत्ति कर जमा कराया शिविर में करदाताओं को ब्याज और जुर्माने में 100 फीसद छूट दी गई I

पूर्वी दिल्ली नगर निगम की ओर से संपत्तियों का सर्वे किया जा रहा है क्योंकि हाउस टैक्स से कई कार्य निगम में होते हैं दिल्ली सरकार निगम को क्षेत्र में कार्य करने के लिए फंड देना नहीं चाहती I