पूर्वी दिल्ली : उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस ने ऑटो में सवारियों को बैठाकर लूटपाट करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के पांच बदमाशों को दबोचा है। आरोपितों की पहचान विक्की उर्फ दीपक (20), महेश मिश्र (19), मुकेश (19), अभिषेक (18) और जतिन उर्फ राजा (20) के रूप में हुई है। इनके पास से 12 मोबाइल फोन, एक टेबलेट और एक ऑटो बरामद हुआ है।
पुलिस ने फिलहाल पांच मामले सुलझाने का दावा किया है। पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि पिछले दिनों यमुना विहार की एक युवती से लूटपाट के बाद ऑटो से बाहर फेंक दिया गया था। इसके बाद 29 जनवरी की रात इसराज अली ने आनंद विहार से मुस्तफाबाद जाने के लिए ऑटो में बैठे थे। उसमें चार बदमाश पहले से बैठे थे। इसराज अली के बैठने के बाद ऑटो को नंद नगरी इलाके में लेकर गए और चाकू दिखाकर लूटपाट की। दोनों मामलों में एक ही गिरोह के हाथ होने की आशंका थी। नंदनगरी के एसीपी सुबोध गोस्वामी की देखरेख में इंस्पेक्टर विनय यादव और नंदनगरी थाना प्रभारी अवतार सिंह रावत की देखरेख में विशेष टीम का गठन किया गया।
पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इस दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने सात मोबाइल के साथ अभिषेक नामक एक आरोपित को दबोच लिया। उससे पूछताछ में पता चला कि वह ऑटो में लूटपाट करने वाले गिरोह में शामिल है। इस गिरोह का सरगना विक्की है। उस पर पहले से दस से ज्यादा मामले दर्ज हैं। इसके बाद विक्की समेत अन्य आरोपितों को दबोच लिया गया। विक्की और महेश अशोक नगर के रहने वाले है, जबकि मुकेश और जतिन पश्चिमी ज्योति नगर और अभिषेक नंद नगरी का रहने वाला है।