पार्किग पर झगड़ने वाले शिक्षित नहीं: सिसोदिया

reported by :- प्रिंस सोलंकी


नई दिल्ली : दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा बुधवार को उत्कृष्टता पुरस्कार वितरण समारोह-2018 का त्यागराज स्टेडियम में आयोजन हुआ। इस समारोह में उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने पार्किग व्यवस्था का जिक्र करते हुए कई महत्वपूर्ण बातें कहीं। उन्होंने कहा कि हर किसी के मन में एक विचार जरूर उत्पन्न होना चाहिए कि शिक्षित लोग क्या पार्किंग पर झगड़ा करते हैं? उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि दो लोग जिनके पास 20 लाख रुपये की कार है।



इन दोनों ने अच्छी पीजी की डिग्री भी हासिल की हुई है। लेकिन, अगर ये दोनों पार्किग को लेकर झगड़ रहे हैं तो वह स्कूल के प्रोडक्ट हैं, शिक्षा के नहीं।


उद्यमिता देशभक्ति का है काम : मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सरकार के सरकारी स्कूलों में अगले अकादमिक सत्र से शुरू हो रहे उद्यमिता पाठ्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि उद्यमिता देशभक्ति का काम है। हम उम्मीद करते हैं कि ढाई लाख बच्चों में से सवा लाख बच्चे उद्यमी बनेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि आप आइएएस अफसर बनना चाहते हैं, लेकिन अफसर बनने के बाद भी आप में उद्यमिता का कौशल नहीं है तो आप थर्ड क्लास के आइएएस हैं। एक आइएएस पूरे सरकारी तंत्र को संभालते हुए एक अच्छे पद पर पहुंचता है। वह ऐसा इसलिए कर पाता हैं क्योंकि उसमें उद्यमिता का कौशल है।