पूरा देश मोदी-शाह की जोड़ी से परेशान: गोपाल राय

reported by :- कमल पवार 


 नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर निशाना साधा है। आप के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता कर कहा कि आज पूरा देश मोदी और शाह की इस जोड़ी की तानाशाही से परेशान है। पिछले पांच साल में भाजपा की सरकार ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विपक्षी पार्टियों को कुचलने का काम किया है, पूरा देश इससे छुटकारा पाना चाहता है।


राय ने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी के खिलाफ पूरे देश में विपक्ष लगातार आवाज उठा रहा है। इसी क्रम में 13 फरवरी को पूरा विपक्ष जंतर-मंतर पर इकट्ठा होगा, जिसके माध्यम से तानाशाही हटाओ लोकतंत्र बचाओ नाम से सत्याग्रह शुरू किया जाएगा। मुख्यमंत्री अर¨वद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में देश भर की विपक्षी पार्टियों से संपर्क किया जा रहा है। पूरी उम्मीद है कि सभी विपक्षी दलों के लोग 13 फरवरी को सत्याग्रह में शामिल होंगे। दिल्ली में इस सत्याग्रह को आगे बढ़ाने का भार आप ने अपने कंधों पर लिया है। लोकसभा चुनाव नजदीक हैं, इसके मद्देनजर आप के सभी विधायक और पार्षद अपने-अपने इलाकों में घर-घर जाकर जनता को मोदी सरकार की हकीकत बताएंगे और इस सरकार को हटाने में सहयोग की अपील करेंगे।