पूर्वी निगम के सदन में मारपीट, आप पार्षदों ने मचाई गुडागर्दी ,माइक तोड़ा..

reported by :- कमल पवार


पूर्वी दिल्ली : पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सदन में मंगलवार को बजट सत्र में पार्षदों में मारपीट हो गई। इस दौरान माइक तोड़ डाला गया। विपक्ष ने भाजपा पार्षद पर एक दिन पूर्व आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की और हंगामा किया। इस पर महापौर बिपिन बिहारी सिंह ने विपक्ष के तीन सदस्यों को निलंबित कर दिया गया। इसके विरोध में दिनभर हंगामा होता रहा।



बैठक शुरू होते ही आप पार्षदों ने भाजपा पार्षद रोमेश गुप्ता पर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए निलंबित करने की मांग की। लेकिन, महापौर ने उनकी मांग पर गौर नहीं किया। इससे नाराज विपक्ष के सदस्य वेल में आ गए। आरोप है कि मनोनीत सदस्य हसीबुल हसन ने माइक उखाड़ ली और रोमेश गुप्ता पर हमला किया। इस दौरान पार्षद साजिद खान ने भी घूंसा मारा जो पार्षद दीपक मल्होत्र को लगा। बीच-बचाव करने आए भाजपा पार्षद संजय गोयल का हाथ पार्षद रेखा त्यागी ने पकड़ लिया तो वह चीख पड़े।



मार्शल ने हंगामा कर रहे पार्षदों को सदन से बाहर करने का प्रयास किया तो उनकी भी पिटाई कर दी गई। इस बीच रेखा त्यागी और हिमांशी पांडेय की भिड़ंत हो गई। इस बीच हंगामा जारी रहा। महापौर ने पुलिस बुला ली। लंच ब्रेक के बाद महापौर ने आप के तीन पार्षदों रेखा त्यागी, साजिद खान और मनोनीत सदस्य हसीबुल हसन को तीन बैठकों के लिए निलंबित कर दिया और रोमेश गुप्ता के मामले की जांच के लिए समिति गठित करने की बात कही। इससे आप पार्षद और उग्र हो गए। वे पुलिसकर्मियों से भी उलझ गए। आरोप है कि गीता रावत ने एक पुलिसकर्मी की अंगुली मरोड़ दी। आरोप यह भी है कि नेता प्रतिपक्ष कुलदीप कुमार ने महापौर बिपिन बिहारी सिंह से बजट का पर्चा छीनने के दौरान उनकी अंगुली मरोड़ दी। मार्शल कुलदीप को उठाकर बाहर ले जाने लगे तो कुछ आप पार्षद उन पर टूट पड़े। इस दौरान एक मार्शल को चोट लगी। हंगामा शांत नहीं होने पर महापौर ने बैठक स्थगित कर दी।