पूर्वी निगम मुख्यालय सदन में हुए हंगामे पर नेता पर्तिपक्ष व आप पार्षदों ने दी शिकायत...
Reported by : Kamal Pawar

 


पूर्वी दिल्ली : पूर्वी दिल्ली नगर निगम सदन में मंगलवार को हुए हंगामे को लेकर नेता प्रतिपक्ष कुलदीप कुमार के अलावा आप पार्षदों ने पटपडगंज  थाने में शिकायत दी है I आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने भाजपा पार्षदों पर मारपीट करने और आपत्तिजनक शब्द कहने का आरोप लगाया है पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज नहीं किया और शिकायत को महापौर के पास भेज दिया है महापौर के आदेश के बाद ही कोई मामला दर्ज किया जाएगा, हालांकि पुलिस ने महापौर द्वारा दी गई शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है लेकिन भाजपा पार्षदों द्वारा दी गई शिकायत को भी महापौर के पास भेज दिया I इस मामले में पुलिस महापौर के आदेश पर ही कोई कार्यवाही करेगी I

 

पूर्वी निगम मुख्यालय में नेता प्रतिपक्ष कुलदीप कुमार ने बुधवार को कहा कि इस मामले में उनके अलावा मोहिनी जोनवाल, रेखा त्यागी, साजिद खान और मनोनीत सदस्य हसीबुल रहमान द्वारा भाजपा पार्षद संजय गोयल, संदीप कपूर, रोमेश गुप्ता और राजीव चौधरी के खिलाफ शिकायत दी है मंगलवार को सदन में जो हुआ उसके लिए भाजपा जिम्मेदार है भाजपा पार्षदों ने आप पार्षदों के साथ मारपीट की आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, महापौर ने भाजपा के जिस पार्षद ने आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की और उल्टे आप के तीन पार्षदों को तीन सत्रों के लिए निलंबित कर दिया उन्होंने कहा कि सदन के अंदर पुलिस को बुलाना सदन की गरिमा को तार-तार करना है I लेकिन महापौर ने ऐसा किया पहले पुलिस आप पार्षदों पर हावी होना चाही लेकिन जब उन्हें सदन की गरिमा के बारे में बताया तो वह शांत हो गए I उस समय पुलिसकर्मी कानून का साथ दे रहे थे I तो महापौर पुलिस अधिकारियों से भिड़ गए उन्होंने कहा कि निगम के सुरक्षा गार्डों से आप पार्षदों की पिटाई करवाई गई I

 


 

सब कुछ दिख रहा वीडियो फुटेज में किसने क्या किया : महापौर

 

महापौर बिपिन बिहारी सिंह ने निगम मुख्यालय में प्रेस वार्ता की I उन्होंने कहा कि विपक्ष के व्यवहार को दुनिया देख रही है उसने सदन का स्तर जितना गिराया वह सब वीडियो फुटेज और फोटो में कैद है किस तरह भाजपा पार्षदों के साथ-साथ महापौर के संग भी मारपीट की, मार्शल की पिटाई की और पुलिसकर्मियों को भी नहीं बख्शा आप पार्षदों ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया उसकी वीडियो फुटेज भी है महापौर का आरोप है कि आप पार्षदों को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से आदेश मिल रहे हैं कि सदन को नहीं चलने देना है जिससे भाजपा विकास के कार्य नहीं कर सके I सदन में बजट जैसे गंभीर विषय पर चर्चा थी लेकिन विपक्ष ने इसे हंगामे की भेंट चढ़ा दी, भाजपा पार्षद रोमेश गुप्ता की जिस आपसी बातचीत को सांप्रदायिक रूप देने का प्रयास किया गया वह दोनों पार्षदों के बीच आपसी बात थी I  जिसकी जांच करवाई जा रही है उन्होंने कहा कि हमारे 47 पार्षद है सभी ने सहनशीलता का परिचय दिया आप पार्षदों के बार-बार उकसाने पर वह शांत रहे महापौर ने कहा कि आगे से सदन में इस तरह की स्थिति ना हो इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है I