प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित ने पुलवामा में आत्मघाती आतंकी हमले में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, जताया गहरा दुख...

reported by :- दिनेश सोलंकी 


 


नई दिल्ली : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित ने भी जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए गहरा दुख प्रकट किया। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में एक शोक प्रस्ताव पास किया गया, जिसमें शहीद जवानों के प्रति दुख दर्शाते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।



शहीद जवानों के शोक संतृप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट की गई। शीला ने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को भेजे संदेश में कहा कि दिल्ली कांग्रेस कमेटी पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले पर दुखी और विचलित है और हमारी संवेदनाएं सभी जवानों और उनके परिवारजनों के साथ हैं, जिन्होंने अपना मूल्यवान जीवन इस हमले में गंवा दिया। उन्होंने कहा कि जैसा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कहा है कि पूरी कांग्रेस पार्टी इस दुख की घड़ी में मजबूती के साथ अपनी सेना, जम्मू कश्मीर प्रशासन और भारतीय सरकार के साथ खड़ी है।