नई दिल्ली
पुलवामा हमले के बाद भारत में बढ़ते गुस्से और उच्च स्तर पर कार्रवाई की तैयारी से पाकिस्तान के होश उड़ चुके हैं। हमले के बाद पहली बार मुंह खोलते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस हमले की जांच कराने का आश्वासन देते हुए बातचीत की पेशकश की है। भारत ने इमरान के बयान व प्रस्ताव को सीधे तौर पर खारिज कर दिया है। कहा है कि आतंक और ¨हिंसा के खात्मे के बाद ही बातचीत संभव है। उधर, इमरान के इस बयान से ठीक पहले विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) को पत्र लिखकर कहा कि दक्षिण एशिया के हालात बहुत तेजी से बिगड़ रहे हैं। उन्होंने इसके लिए भारत पर ही दोषारोपण किया। कहा है कि संयुक्त राष्ट्र को तनाव घटाने के लिए तत्काल कोशिश करनी चाहिए।
इमरान खान ने मंगलवार को इस्लामाबाद में वीडियो जारी कर बयान दिया। इसमें भावी कार्रवाई का डर तो दिख रहा है, लेकिन उनकी तरफ से इस बात का कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है कि वह भारत की चिंताओं को दूर करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने पूरे बयान में पुलवामा हमले में मारे गये सैन्यकर्मियों के प्रति कोई संवेदना भी नहीं जताई है। यह पाकिस्तान सरकार की सोच को दर्शाता है। भारतीय विदेश मंत्रलय को इमरान के रुख से कोई आश्चर्य नहीं हुआ है। पुलवामा हमले को भारत में भावी चुनाव से जोड़ने की पाक पीएम की कोशिश की भी भारत ने कड़ी निंदा की है। कहा है कि भारत में लोकतंत्र पाकिस्तान से अलग है।