पुरानी पेंशन स्कीम के लिए जंतर-मंतर पर प्रदर्शन

नई दिल्ली : पुरानी पेंशन स्कीम की मांग को लेकर शुक्रवार को जंतर-मंतर पर प्रदर्शनकारी पहुंचे। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारे लगाकर पुरानी पेंशन स्कीम बहाली की मांग की।



प्रदर्शन के दौरान नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु ने कहा कि यदि सरकार ने हमारी मांगें नहीं मानीं तो आने वाले लोकसभा चुनाव में उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। वहीं, प्रदर्शन का समर्थन करते हुए आप विधायक अजय दत्त ने कहा कि सरकार को कर्मचारियों के हित में जल्द ही पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करनी चाहिए। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन की ओर कूच करने की कोशिश की, लेकिन मौक पर मौजूद पुलिस बल ने बैरिकेड लगाकर प्रदर्शनकारियों को जंतर-मंतर पर ही रोक लिया।