राजधानी दिल्ली में देशभर के वकीलों ने किया प्रदर्शन

REPORT BY : निकिता कश्यप 


 



नई दिल्ली : देश के विभिन्न राज्यों से आए वकीलों ने मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट से जंतर-मंतर तक मार्च निकालकर प्रदर्शन किया। सड़कों पर उतरे वकीलों की मांग थी कि केंद्र सरकार उनके लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लाए, मेडिकल सुविधा, इंश्योरेंस, हाउस लोन, पेंशन स्कीम जैसी सुविधाएं देना सुनिश्चित करे।इसके अलावा वकीलों की मांग थी कि प्रैक्टिस शुरू करने वाले नए वकीलों को शुरुआती 5 साल में सरकार की तरफ से कुछ वजीफा देना भी तय किया जाए। प्रदर्शन के दौरान बुलंद आवाज में कहा गया कि वकील आम लोगों को इंसाफ दिलाने के लिए पूरी जिंदगी काम करते हैं, लिहाजा वकीलों और उनके परिवार को सरकार की तरफ से कुछ सुविधाएं और जीवन सुरक्षा मिली चाहिए।विभिन्न राज्यों से आए वकीलों की मांग और प्रदर्शन को बार काउंसिल ऑफ इंडिया, बार काउंसिल ऑफ दिल्ली ने भी समर्थन दिया। वकीलों की मांग है कि केंद्र सरकार से ऐसी ही सुविधाएं मिलनी चाहिए जो अमूमन सरकारी कर्मचारियों को मिलती हैं।


केंद्र सरकार अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले ही वकीलों को यह सुविधाएं मुहैया कराए। मंगलवार दोपहर को शुरू हुए इस प्रदर्शन की वजह से इंडिया गेट और आसपास के इलाकों में घंटे भर ट्रैफिक जाम रहा। इस प्रदर्शन के चलते दिल्ली की सभी जिला अदालतों में काम प्रभावित हुआ। देर शाम वकीलों के एक प्रतिनिधिमंडल की केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद के साथ बैठक में आश्वासन मिला है कि जल्द समुचित कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वकीलों की मांगों पर खुले दिल से विचार किया जाएगा।