सभी गाड़ियों पर कलर कोड वाले स्टीकर लगाने के आदेश...

Written by :- सन्नी गुप्ता


नई दिल्ली : दिल्ली एनसीआर में चलने वाले सभी वाहनों पर अक्टूबर तक हर हाल में कलर कोड वाले स्टीकर और हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना होगा। इसके बाद अब और समय नहीं दिया जाएगा। यह डेटलाइन सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण एवं संरक्षण प्राधिकरण कमेटी (ईपीसीए) ने बृहस्पतिवार शाम हुई बैठक में तय की। पेट्रोल और सीएनजी से चलने वाली गाड़ियों पर हल्के नीले और डीजल गाड़ियों पर संतरी रंग के स्टीकर लगाने होंगे। कलर कोड से ईंधन की जानकारी मिल सकेगी और प्रदूषित दिनों में उनकी संख्या कम करने में मदद मिलेगी।



ईपीसीए के अध्यक्ष भूरेलाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में दिल्ली के अलावा एनसीआर के अधिकारी और सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफेक्चर्स के सदस्य मौजूद थे। ईपीसीए की सदस्य सुनीता नारायण ने कहा कि दिल्ली, उप्र, राजस्थान और हरियाणा के लिए समय तय कर दिया गया है। करीब 76 हजार नई गाड़ियों में पहले ही स्टीकर लग चुके हैं। करीब 50 लाख से अधिक गाड़ियों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और स्टीकर लगने बाकी हैं।