सड़क सुरक्षा सप्ताह का वॉकाथन से आगाज..

REPORTED by :- प्रीति गौतम 


राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह- 2019 के उद्घाटन के मौके पर सोमवार को दिल्ली यातायात पुलिस ने इंडिया गेट सी-हेक्सागन- राजपथ पर वॉकाथन का आयोजन किया। वॉकाथन को विशेष पुलिस आयुक्त ताज हसन ने सुबह साढ़े नौ बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान संयुक्त पुलिस आयुक्त यातायात आलोक कुमार भी मौजूद रहे।



वॉकाथन में स्कूल-कॉलेज के छात्र तो शामिल हुए ही, इसमें सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्स, भारतीय सड़क सुरक्षा अभियान, प्रजापिता ब्रrाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, एनसीसी, एनएसएस, व कई कंपनियों और स्वयंसेवी संगठनों के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया। इंडिया गेट से शुरू हुए वॉकाथन का समापन शास्त्री भवन में हुआ।


अस्मिता थियेटर समूह ने वॉकाथन को हरी झंडी दिखाने से पहले सड़क सुरक्षा पर विभिन्न नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। इस मौके पर विशेष पुलिस आयुक्त यातायात ताज हसन ने सभी प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने का आह्वान किया। उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करने का संकल्प लेने के लिए कहा। वॉकाथन में शामिल छात्र और स्वयंसेवकों ने विभिन्न प्रकार के स्लोगन लिखे पोस्टरों के माध्यम से यातायात नियमों का महत्व बताने का प्रयास किया।