समाज की सेवा में अहम किरदार निभाने वाले समाजसेवियों का हुआ सम्मान

REPORT BY : निकिता कश्यप 



पूर्वी दिल्ली


राष्ट्रीय समाज सेवा ट्रस्ट रजिस्टर्ड एवं कृष्ण सेवा ट्रस्ट के द्वारा लगातार चौथे साल समाज सेवियों का सम्मान समारोह प्रताप खंड गुरुद्वारे के पीछे झिलमिल कलोनी में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में समाजसेवियों का सम्मान किया गया। कृष्ण सेवा ट्रस्ट के संस्थापक विनय जोशी ने बताया कि हम लगातार चार साल से समाजसेवी का सम्मान करते आ रहे हैं। इस अवसर पर संजीव कुमार अग्रवाल ने बताया कि 4 वर्षों की तरह संगीत में गोवर्धन परिक्रमा के लिए दो बसों को नारियल फोड़ कर विदा किया गया, जहां पर भंडारा भी होगा। यात्रियों को गोरिया मठ में रुकने का इंतजाम किया गया साथ ही संजीव कुमार अग्रवाल ने विनय जोशी की लगन और मेहनत को बहुत सराहा आने वाले समय में यात्रा को निःशुल्क में करने का विचार चल रहा है। प्रमुख समाजसेवी में संजय क्वात्रा, नरेश पंडित, संजीव कुमार अग्रवाल, सोनू बीआईपी, पुष्पेंद्र मिश्रा, संतोष शर्मा, विक्रम सिंह, नंदकिशोर, विनोद धवन, विजय आहूजा, योगेश गुप्ता, सीएमए राहुल, विनय गुप्ता, भानु मेहता, पवन तानिया आदि समाजसेवी उपस्थित रहे।