Reported by :- प्रिंस सोलंकी
पूर्वी दिल्ली :- जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों के कायराना हमले में शहीद 44 सैनिकों को शहीद भारत माता के वीरों को सनातन हिंदू युवा वाहिनी भारत सनातन हिंदू युवा वाहिनी दिल्ली प्रदेश सनातन हिंदू युवा वाहिनी पूर्वी दिल्ली लोकसभा के समस्त परिवार की तरफ से मां भारती के वीर सपूतों को शत शत नमन श्रद्धांजलि सभा एवं कैंडल मार्च का आयोजन किया गया यह श्रद्धांजलि सभा शिव पार्वती मंदिर रेलवे रोड शाहदरा से परशुराम चौक अनाज मंडी तक निकाली गई हमारी वाहिनी सरकार से अपील करती है
प्रत्येक भारतवासी का कलेजा तभी ठंडा होगा जब हमारे लहू के एक एक कल का हिसाब लिया जाएगा इस वक्त हर हिंदुस्तानी खून खोल रहा है सनातन हिंदू युवा वाहिनी समस्त परिवार प्रत्येक भारतवासी के साथ मिलकर श्रद्धा सुमन अर्पित करता है आज वाहिनी द्वारा एक कैंडल मार्च एवं श्रद्धांजलि सभा शिव पार्वती मंदिर रेलवे रोड शाहदरा से परशुराम चौक अनाज मंडी शाहदरा तक निकाली गई जिसमें सनातन हिंदू युवा वाहिनी दिल्ली प्रदेश से श्री पुष्पेंद्र मिश्रा जी श्री संतोष शर्मा जी श्री राम कुमार can पूर्वी दिल्ली लोकसभा से संजीव कुमार अग्रवाल श्री विक्रम ठाकुर श्री राजेश महावर श्री विजय कुमार आहूजा श्री नंदकिशोर कश्यप श्री विजय सिंह कवर श्री दिनेश गुप्ता श्री कपिल शर्मा हिंदुस्तानी भाई आदि मौजूद रहे इस श्रद्धांजलि सभा और कैंडल मार्च को शिव पार्वती मंदिर रेलवे रोड शाहदरा समिति शाहदरा रेलवे रोड एसोसिएशन छोटा बाजार एसोसिएशन जीटी रोड शाहदरा एसोसिएशन तेलीवाड़ा अनाज मंडी यह दुकानदारों ने भी पूरा समर्थन किया साथी संजीव कुमार अग्रवाल जी ने शाहदरा थाना एसएचओ एवं की टीम को भी धन्यवाद किया है सब लोगों ने मिलकर वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए भारत माता की जय संजीव कुमार अग्रवाल कार्यकारिणी अध्यक्ष पूर्वी दिल्ली लोकसभा सनातन हिंदू युवा वाहिनी...