सनी लियोन पति को हथकड़ी पहनाकर ले गईं जिम, और दे डाला ये चैलेंज...Video हुआ वायरल

नई दिल्ली: 


सनी लियोन (Sunny Leone) की हर अदा निराली है. सनी लियोन की इन्हीं अदाओं पर तो उनके फैन्स जान छिड़कते हैं. सनी लियोन ने अपने इंस्टाग्राम (Sunny Leone Instagram)  पर ऐसा वीडियो पोस्ट किया है जिसने जमकर धूम मचा रखी है. सनी लियोन इस वीडियो में पति डेनियल वेबर के साथ हथकड़ी लगाए हुए और जिम में एक्सरसाइज कर रही है. यही नहीं, सनी लियोन (Sunny Leone) ने अपने फैन्स को एक चैलेंज भी दे दिया है. जी हां, जितनी निराली सनी लियोन है, उतना ही निराला उनका ये चैलेंज भी है. सनी लियोन (Sunny Leone) अपनी कई फिल्मों के साथ जल्द ही दर्शकों के दिलों में दस्तक देने वाली हैं.



सनी लियोन (Sunny Leone) ने पति डेनियल वेबर के साथ जिम के इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है और इसके साथ लिखा हैः 'जिम में हथकड़ी चैलेंज कर रही हूं. आप लोग भी मुझे जॉइन क्यों नहीं करते? खुद को किसी चीज से बांध लें या फिर ऐसे किसी के साथ जिसके बिना आप नहीं रह सकते.' इस तरह सनी लियोन (Sunny Leone) ने अपने फैन्स को नया चैलेंज दे दिया है, जो अपने आप में काफी दिलचस्प भी है.


सनी लियोन (Sunny Leone) इन दिनों साउथ सिनेमा में सनसनी फैलाए हुए हैं. सनी लियोन मलयालम फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं, और वे मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार माम्मुटी के साथ स्पेशल सॉन्ग भी कर रही हैं. सनी लियोन माम्मुटी के साथ 'मधुरा राजा' में दिखेंगी. यही नहीं, सनी लियोन मलयालम फिल्म 'रंगीला' में लीड रोल भी कर रही हैं.



इस तरह सनी लियोन (Sunny Leone) बॉलीवुड में धूम मचाने के बाद साउथ में धूम मचाने को तैयार हैं.  सनी लियोन ने टेलीविजन पर बिग बॉस से भारत में अपने सफर की शुरुआत की थी, और उन्होंने बॉलीवुड में भी जमकर धूम मचाई थी