सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो ने थामी कांग्रेस की सुरक्षा टास्क फोर्स की कमान
नई दिल्ली : पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की कमान संभालने वाले लेफ्टिनेंट जनरल सेवानिवृत्त डीएस हुड्डा राष्ट्रीय सुरक्षा पर कांग्रेस की टास्क फोर्स का नेतृत्व करेंगे। पुलवामा आतंकी हमले के बाद देश को राष्ट्रीय सुरक्षा का नया विजन पेपर देने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस टास्क फोर्स का गठन किया है।


सर्जिकल स्ट्राइक का संचालन करने वाले शीर्ष सैन्य अफसर रहे हुड्डा का इस टॉस्क फोर्स की कमान संभालने के लिए राजी होना कांग्रेस की बड़ी कामयाबी है। लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा की गुरुवार को राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कांग्रेस ने आधिकारिक बयान जारी कर टास्क फोर्स के गठन का एलान किया। कांग्रेस के मुताबिक, हुड्डा की अगुआई वाली यह टास्क फोर्स सुरक्षा से जुड़े चुनिंदा विशेषज्ञों से विचार-विमर्श के बाद देश की सुरक्षा का विजन पेपर तैयार करेगी। पुलवामा आतंकी हमले के मद्देनजर राष्ट्रीय सुरक्षा का यह विजन दस्तावेज कांग्रेस का चुनावी वादा होगा। पार्टी ने इस टास्क फोर्स के दूसरे सदस्यों की घोषणा अभी नहीं की है। उड़ी सैन्य बेस पर आतंकी हमले के बाद सितंबर 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ पीओके में आतंकी ठिकानों पर हुई सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल हुडडा उत्तरी कमान के प्रमुख थे। इस दौरान उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक को सजीव (लाइव) देखते हुए पूरे ऑपरेशन का संचालन किया था।