सर्वजनहित समाज कल्याण समिति दिल्ली द्वारा शहीद सीआरपीएफ के जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि व कैंडल मार्च ..

REPORTED BY :- संदीप कुमार


पूर्वी दिल्ली:- सर्वजनहित समाज कल्याण समिति दिल्ली द्वारा उत्तर पूर्वी जिला की जनता के साथ कैंडल मार्च निकाल कर जम्मू कश्मीर के पुलवामा में कायराना आतंकी हमले में हुए शहीद सीआरपीएफ के जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। यह कैंडल मार्च भजनपुरा डी ब्लॉक तेज निगाहें कार्यालय से लेकर थाना भजनपुरा चोक पर समाप्त हुई । जिसमें सैकडों की संख्या में लोगों ने शामिल होकर शहीदों को अपनी भावभीनी श्रद्वांजलि दी। इस मौके पर शाहदरा उत्तरी जॉन चेयरमैन प्रमोद गुप्ता ने शहीदो को नमन करते हुए कहा कि हमला करने वालों को बक्शा नही जायेगा। जिस तरह हमारे निर्दोष जवानों पर कायराना तरीके से हमला किया है, हम सामने से वार करके उनको जल्द ही मुह तोड जबाब देंगे।



करावल नगर ईस्ट पार्षद एंव संस्था युवा मोर्चा अध्यक्ष पुनीत शर्मा से इस हमले की घोर निंदा करते हुए शहीदों को नमन कर भावभीनी श्रद्वाजली दी और कहा कि धोखे से किया यह हमला काफी निंदनीय है। हमारी सरकार इस धोखे से किए हमले का जबाब जल्द सामने से वार करके देगी। संस्था अध्यक्ष योगेश कुमार ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि इस समय देश के सभी दलों को एकजुट होकर दुश्मन की इस घिनौनी हरकत का करारा जबा देना चाहिए, ताकि जिन माताओं के लाल व जिन बहनों के भाई और जिन पत्नियों का सुहाग उजडे है, उनके परिवारों को कुछ शकुन मिले और शहीदों की आत्माओं को शानित मिल सके।



हमारी संस्था व उत्तर-पूर्वी जिले की जनता इस कायराना हमले की निंदा करते है। पूर्व पार्षदा रेखा रानी ने कहा कि मोमबत्ती जलाकर पुलवामा में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए देश के उन महान बलिदान देने वाले अपने बहादुर जवानों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी है और हम उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते है। कैन्डल मार्च में शामिल भजनपुरा थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार नीमा ने शहीद जवानों को नमन करते हुए भावभीनी श्रद्वांजली दी और सरकार से अपील की, कि इस दर्दनांक कायराना हमला करने वालों से शीघ्र बदला लिया जाये। इस कैंडल मार्च में इलाके की महिला ने अपने शहीद बेटों और वहनों ने अपने शहीद भाईयों को श्रद्वांजली दी और कहा कि जो भी जवान शहीद हुए है वो किसी ना किसी के बेटे या भाई तो होंगे ही, हम भी उनको उसी रुप में मानते हुए नमन करते है और उनके परिवारों के प्रति साहनुभूति प्रकट करते है। इस कैन्डल मार्च क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष ओ.पी.पवार, वाह जी वाह के प्रबंध अनिसल गुप्ता, सुनील कुमार चौहान, सुनील कुमार छोंकर, गौरव रावत, प्रिंस सोलंकी,कमल पवार , सरिता सोलंकी , आदि लोगो ने शहीदों को भावभीनी श्रद्वांजली दी..