Reported by : kamal pawar
पूर्वी दिल्ली : उस्मानपुर पुश्ता रोड स्थित गोंडा गुजरान खादर की जमीन पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने झील एवं पार्क के सुंदरीकरण कार्य का शुभारंभ किया I इस अवसर पर पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि भी दी गई I
इस दौरान मनोज तिवारी ने कहा कि गोंडा गुजरात खादर की जमीन चंद महीने पहले तक लैंडफिल साइड बनाए जाने की अफवाह के कारण चर्चित थी I लेकिन आज यहां सुंदर पार्क और झील का निर्माण कार्य शुरू हो रहा है I इसके पूरा होने के बाद यह क्षेत्र दिल्ली और देश में प्राकृतिक सौंदर्य के लिए चर्चा में रहेगा यह क्षेत्र साबरमती नदी के किनारे बने गुजरात के उन तटो से मेल खाएगा ,जहां पूरे विश्व से पर्यटक नदी के किनारों का आनंद लेने आते हैं I
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अजय महावर ,उपाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, मीडिया विभाग के प्रदेश सह प्रमुख आनंद त्रिवेदी, मंत्री कविता शर्मा, डॉ यूके चौधरी, राकेश डेडा, मनी बंसल, नरेंद्र कुमार, पार्षद दुर्गेश तिवारी ,पूर्व निगम पार्षद चौधरी महक सिंह, दिल्ली विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता एमआर फारूखी, सहायक अभियंता केपी शर्मा, कनिष्ठ अभियंता मोहम्मद अफजल सहित भाजपा पदाधिकारी और समस्त जनता मौजूद रही I