सीबीआइ के नए निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला ने संभाला पदभार

REPORTED by :- सन्नी गुप्ता 


सीबीआइ के नव नियुक्त निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला ने सोमवार को कार्यभार संभाल लिया। मध्य प्रदेश कैडर के 1983 बैच के आइपीएस अधिकारी शुक्ला ने ऐसे समय में कार्यभार संभाला है जब सीबीआइ और कोलकाता पुलिस के बीच का विवाद राजनीतिक रूप ले चुका है। इसे लेकर केंद्र और पश्चिम बंगाल की सरकारें आमने-सामने हैं। पदभार संभालने के बाद शुक्ला ने एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से नियम-कायदों का सख्ती से अनुपालन का निर्देश दिया। सीबीआइ प्रवक्ता नितिन वाकंकर के हवाले से जारी बयान के अनुसार, ‘पदभार संभालने के बाद सीबीआइ प्रमुख ने कहा कि एजेंसी का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है। इससे लोगों का विश्वास और उम्मीदें जुड़ी हैं इसलिए हमें पेशेवर कौशल पर ध्यान देना होगा।’



अधिकारियों के मुताबिक, आम तौर पर नव नियुक्त निदेशक को कार्यभार संभालने के लिए एक सप्ताह का वक्त मिलता है, लेकिन शुक्ला ने दो दिनों के भीतर ही कमान संभाल ली। शुक्ला को शनिवार को ही सीबीआइ निदेशक बनाया गया था