REPORTED by :- संदीप कुमार
पूर्वी दिल्ली
शाहदरा रेलवे रोड शिव पार्वती मंदिर पर पुलवामा में शहीद हुए जवानों की आत्मा शांति के लिए महायज्ञ हवन का आयोजन किया गया। जिसमें शहीदों के आत्माओं की शानत के लिए पूर्ण आहूति दी गई और इसके साथ उनके परिवारों को इस दुखद घडी में शक्ति देने की भगवान से प्रार्थना की।
शाहदरा कार्यकारिणी अध्यक्ष एवं महामंत्री संजीव कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस महायज्ञ का आयोजन पूर्वी दिल्ली लोकसभा सनातन हिंदू युवा वाहिनी, सनातन हिंदू युवा वाहिनी भारत, सनातन हिंदू युवा वाहिनी दिल्ली प्रदेश के समस्त सदस्य ने मिलकर किया। इस महायज्ञ में दिल्ली प्रदेश से पुष्पेंद्र मिश्रा, शरद गुप्ता, अतुल अग्रवाल, संतोष शर्मा, राम कुमार कैन, वेदप्रकाश दीक्षित, पूर्वी दिल्ली लोकसभा से विक्रम सिंह ठाकुर, संजीव कुमार अग्रवाल, राजेश महावर, विजय आहुजा, राजेंद्र हिंदुस्तानी, सचिन दूबे, उमेश याद,व रेलवे रोड शाहदरा से नितिन नरूला, बलराम गुलाटी, रंजीत आदि उपस्थित रहे। इस महायज्ञ हवन को पंडित सुनील शास्त्री, पंडित पप्पू, पंडित दिनेश शर्मा ने पूरे विधि विधान के साथ पूर्म कराया। संजीव कुमार अग्रवाल ने यह भी बताया की सनातन हिंदू युवा वाहिनी का पूरा परिवार देश के साथ है, सैनिकों के साथ है। उन्होने कहा कि जरूरत पड़ने पर रक्त दान करने के लिए भी हर समय तैयार है। इस अवसर पर पुष्पेंद्र मिश्रा ने बताया कि आगामी 23 मार्च को कालकाजी मंदिर के अंदर शहीदी दिवस के ऊपर शहीदों के परिवार को 51 हजार रुपए के हिसाब से दिए जाएंगे। यह आयोजन सनातन हिंदू युवा वाहिनी राष्ट्रीय संरक्षक हिंदू केसरी महंत सुरेंद्र नाथ अवधूत महाराज के नेतृत्व में होगा। आप सब सादर आमंत्रित हैं।